भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बच्चों की सुरक्षा पर राष्ट्रीय समागम में 22 राज्य करेंगे भागीदारी

  • सीसीएफ की बेवनार श्रंखला गिनीज बुक में शामिल

भोपाल। चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन इंडिया द्वारा आयोजित किये जाने वाले बेबनार की सतत श्रंखला को गिनीज बुक ने अपने रिकार्ड पर दर्ज किया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा एवं सचिव डॉ कृपाशंकर चौबे ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा बाल संरक्षण औऱ पुनर्वास पर केंद्रित एक राष्ट्रीय आयोजन भोपाल में 11 एवं 12 जून को किया जा रहा है। जिसमें देश भर के बाल अधिकार कार्यकर्ता एवं जेजे एक्ट के स्टेक होल्डर्स भाग लेने वाले हैं। डॉ राघवेंद्र शर्मा ने बताया िफाउंडेशन ने एक नवाचार करते हुए बाल अधिकार कार्यकर्ताओं के उन्मुखीकरण, क्षमता वर्धन औऱ बुनियादी प्रशिक्षण के क्षेत्र में ई बेबनार की शुरुआत की जो लगातार 101 सप्ताह से सतत रूप से जारी है।



इस बेबनार को गिनीज बुक ने सबसे लंबे समय तक निर्बाध संचालन के लिए अपने रिकार्ड पर दर्ज कर लिया है। फाउंडेशन के अलावा किसी भी संगठन द्वारा इस तरह का आयोजन नही किया गया है। प्रशिक्षण बेबनार में देश के 22 राज्यों का सतत प्रतिनिधित्व हो रहा है।इस दौरान 8 अंतरराष्ट्रीय स्तर के बेबनार भी आयोजित हुए। फाउंडेशन के सचिव डॉ कृपाशंकर चौबे ने बताया कि कल 11 जून से 12 जून तक फाउंडेशन के प्लेटफार्म से जुड़े देश भर के करीब 350 प्रतिनिधि एकत्रित हो रहे हैं। दो दिन तक आठ अलग अलग सत्रों में यह आयोजन होगा जिसका शुभारंभ कल सुबह 11 बजे होगा।

Share:

Next Post

फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही पर 14 आउटसोर्स मीटर वाचकों की सेवाएं समाप्त

Sat Jun 11 , 2022
भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से कंपनी कार्यक्षेत्र में कार्यरत 14 मीटर वाचकों को ड्यूटी से पृथक करने के साथ ही एक मीटर वाचक का तीन दिन का वेतन काटा गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने […]