चुनाव 2024 बड़ी खबर राजनीति

प्रधानमंत्री की दिल्ली रैली के गवाह बने 13 देशों के 25 प्रतिनिधि, सिंगापुर के उच्चायुक्त ने भगवा गमछा डाल पोस्ट की तस्वीर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री (prime minister) नरेंद्र मोदी (narendra modi) की उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई रैली में रूस, ब्रिटेन (russia, britain) समेत 13 देशों (13 countries) के 25 प्रतिनिधि (25 representatives) भी गवाह बने। भारत में सिंगापुर (singapore) के उच्चायुक्त (high commissioner) सिमोन वॉन्ग (simone wong) ने रैली को रोमांचकारी करार दिया। भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग भी नॉर्थईस्ट दिल्ली में प्रधानमंत्री की रैली मेंपहुंचे थे। रैली के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर रैली की तारीफ करते हुए इसे धमाकेदार बताया। साइमन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पीएम मोदी की हाथ लहराते हुए तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, अपने साथी राजनयिकों के साथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की प्रक्रिया को देखने के लिए पहली पंक्ति में बैठने का मौका मिला। धमाकेदार!



बता दें कि कई विदेशी राजनयिकों का एक ग्रुप प्रधानमंत्री मोदी की रैली देखने पहुंचा था। इसमें साइमन के साथ नेपाल के राजदूत शंकर पी शर्मा भी शामिल थे। बता दें कि दिल्ली में एक ही चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। पीएम मोदी मनोज तिवारी की नॉर्थईस्ट सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। बता दें कि इस बार इंडिया गठबंधन ने इस सीट पर कन्हैया कुमार को टिकट दिया है।

रैली के बाद भारत में नेपाली राजदूत शंकर पी शर्मा ने कहा कि वह 20 लोगों के साथ रैली में पहुंचे थे, जिसमें से 6 राजदूत शामिल थे। उन्होंने कहा, हमने दिल्ली की रैली देखी। यह लगभग नेपाल जैसी ही है। लेकिन पहली बार मुझे भारत की किसी राजनीतिक जनसभा में शामिल होने का मौका मिला। हमें इस पर गर्व है। उन्होंने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बताते हुए कहा कि चुनाव के कई चरण संपन्न हो चुके हैं। शर्मा ने कहा, भारत लोकतंत्र की जननी है। इसलिए मुझे गर्व है कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की रैली में शामिल हुआ।

इस जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल पहले जब उन्होंने घर छोड़ा था तो उन्हें नहीं पता था कि पूरा देश ही उनका परिवार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह चौबीसों घंटे देश के लोगों के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा, मैं कभी अपने लिए नहीं जीता हूं। मैं अपके बच्चों के भविष्य के लिए काम करता हूं। मेरा कोई वारिस नहीं है। 140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने देश को लूटा है। उनके पास क्षमता नहीं थी कि 10 जनपथ से कोई प्रत्याशी चुनाव में उतार दें।

Share:

Next Post

संदेशखाली में TMC कार्यकर्ता गिरफ्तार, नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप

Sun May 19 , 2024
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में एक नाबालिग लड़की के साख दुष्कर्म करने के मामले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के अनुसार, शुक्रवार की रात को आरोपी किसी तरह उनके घर पर घुस गया और लड़की का यौन उत्पीड़न किया। […]