इंदौर न्यूज़ (Indore News)

3 इंच बारिश सुबह 2 घंटे में ही हो गई


– 40 इंच तक पहुंचा इंदौर में कुल बारिश का आंकड़ा…
इन्दौर। सुबह अचानक साढ़े 5 बजे एकाएक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जो लगभग दो घंटे साढ़े 7 बजे तक जारी रही, उसके बाद मौसम साफ हो गया, लेकिन दो घंटे में ही 3 इंच पानी बरस गया, जिसके चलते सडक़ें फिर लबालब हो गई। इंदौर में कुल बारिश का आंकड़ा 40 इंच पहुंच गया है। यानी औसत और अच्छी बारिश से 5 से 6 इंच पानी अधिक ही बरस गया है, जबकि अभी तो पूरा सितम्बर का महीना ही बचा है।
पिछले 4-5 दिनों में बारिश लगभग गायब थी। उसके पहले एक दिन में ही 12 इंच से ज्यादा पानी बरस गया था, जिसने लगभग इंदौर के कोटे को भी पूरा कर दिया। इस बार हालांकि बारिश देरी से आई और जुलाई की बजाय अगस्त में अधिक पानी गिरा। वहीं अभी सितम्बर की शुरुआत भी आज धमाकेदार बारिश के साथ हुई। कल दिनभर तो मौसम साफ रहा और रात में भी पानी नहीं आया, लेकिन सुबह साढ़े 5 बजे के आसपास अचानक तेज बारिश शुरू हुई और शहर के अधिकांश हिस्सों में दो घंटे तक मूसलाधार पानी बरसता रहा। मौसम विभाग ने 24 घंटे में 73.2 मिमी यानी लगभग 3 इंच बारिश बताई है, जो कि सुबह 2 घंटे की ही है। वहीं कुल बारिश का आंकड़ा अभी तक 995.4 मिमी यानी 40 इंच के लगभग हो चुका है। अभी तो सितम्बर का पूरा महीना बचा है, जिसमें संभव है कि गत वर्ष का 50 इंच बारिश का भी रिकॉर्ड टूट जाए, क्योंकि इस बार सभी जगह बारिश इसी तरह अचानक हो रही है और चंद घंटों में ही 2-4 इंच पानी बरस जाता है। तापमान में अवश्य गिरावट नहीं आई। गर्मी से ज्यादा उमस बरकरार है। कल भी दिन का अधिकतम तापमान 30.8 दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22.4 दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा है। आज सुबह हुई बारिश के बाद भी अधिकांश सडक़ों पर घुटने-घुटने पानी भर गया और कुछ इलाकों में बिजली भी गुल रही।

Share:

Next Post

सर्वाधिक जांच इन्दौर में, कल 3 हजार जांचें

Thu Sep 3 , 2020
लैब को मिले थे 1387 सैम्पल, निजी लैब और रेपिड टेस्ट भी बढ़े इन्दौर।पिछले तीन दिनों से कोरोना मरीजों का आंकड़ा 250 के ऊपर ही हैं आर कल फिर 259 मरीज आए। सितम्बर की में ही 506 मरीज मिल चुके हैं जो पूरे प्रदेश में सर्वाधिक हैं। सर्वाधिक जांच भी इन्दौर में हो रही है और […]