उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

3 जान चली गई शिप्रा में..व्यवस्था के हाल बुरे, न तैराक रहते हैं और न ही बचाव की कोई व्यवस्था, रैलिंग भी टूटी

उज्जैन। शिप्रा नदी में नहाते समय लोग इस भक्ति भाव से डुबकी लगाते हैं कि उन्हें पुण्य मिलेगा और भगवान उनकी रक्षा करेंगे लेकिन उन्हें क्या पता कि वह मौत के मुंह में जा रहे हैं.. शिप्रा में हो रही मौत से तो यही साबित हो रहा है।



पिछले एक हफ्ते से शिप्रा नदी में एक दिन छोड़कर लगातार दुर्घटनाएँ हो रही है। 6 दिनों में नृसिंहघाट से लेकर रामघाट तक स्नान करने आए बाहर के तीन श्रद्धालु डूब चुके हैं और उनकी मौत हो गई है। एक दिन पहले सुबह इंदौर के एक युवक की रामघाट पर नहाते वक्त गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई थी। इसके बावजूद भी रामघाट क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई गई। घाट के अलावा छोटी रपट पर भी लापरवाही बढ़ती जा रही है। यहाँ लगी लोहे की रैलिंग को भी हटा दिया गया है, जबकि इस छोटी पुलिया पर दिनभर बाहर से आए लोगों की भीड़ उमड़ती रहती है। ऐसे में यहाँ भी हादसा हो सकता है।

Share:

Next Post

कोठी भवन में लग गई आग..सहायक कमिश्नर के कक्ष की फाइलें भी जली

Mon Jun 6 , 2022
शॉर्ट सर्किट से हुई घटना-दो दमकलों ने काबू पाया उज्जैन। आज सुबह कोठी परिसर स्थित सहायक कमिश्नर के कार्यालय में एकाएक आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही दमकल की दो गाडिय़ां मौके पर पहुँची और आग पर काबू लिया गया। कार्यालय में रखा रिकार्ड भी आग की चपेट में आ गया। आग लगने का […]