मध्‍यप्रदेश

30 हजार कंडों, 15 फीट ऊंचाई…सबसे खास होता है ग्वालियर का होलिका दहन

ग्वालियर। पिछले 100 सालों से इस होलिका दहन (Holika Dahan 2024) को देखने के लिए शहर भर के लोग सर्राफा बाजार (Sarafa market) पहुंच रहे हैं। सर्राफा बाजार में कारोबारियों द्वारा इस होलिका दहन का आयोजन (Holika Dahan organized) किया जा रहा है। होलिका दहन के लिए 30 हजार से ज्यादा कंडो का उपयोग किया गया है। सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि ग्वालियर अंचल की सबसे ऊंची और बड़ी इस होलिका (Highest and biggest Holika of Gwalior region) दहन का मुहूर्त के अनुसार रात 10:30 बजे किया जाएगा।

ग्वालियर के हृदय स्थल महाराज बाड़े से सटा सराफा बाजार धनाड्य लोगों का इलाका है। यहां होलिका दहन का सिलसिला लगभग ढाई सौ साल पहले सिंधिया रियासत के समय शुरू हुआ था। तब सिंधिया राज परिवार गोरखी महल में रहता था, जो सराफा बाजार से कुछ ही फर्लांग की दूरी पर स्थित है। किंवदंती है कि सिंधिया राज परिवार भी महल से सराफा में होलिका दहन में पहुंचता था। अब यह सबसे व्यस्त इलाका है और दस हजार से ज्यादा परिवार यहीं से होली की आग अपने घरों में लेकर जाते हैं।

ग्वालियर में सराफा बाजार की ये होलिका उत्तरी मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी होलिका है । इसमें पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से एक भी लकड़ी का उपयोग नहीं किया जाता। इसमें 25 से 30 हजार से ज्यादा कंडों का उपयोग किया जाता है। खास बात ये भी है कि यह कंडें गौ के गोबर के होते है जो गौशाला से मंगवाए जाते हैं। इस होलिका को सजाने में आधा दर्जन मजदूर दो दिन पहले से जुटते है, यानी इसे तैयार करने में कम से कम 24 घण्टे का समय लगता है। सराफा बाजार होली समिति से जुड़े गोपाल अग्रवाल का कहना है कि इस बार भद्रा होने के कारण होलिका दहन आज (24 मार्च) को रात सवा ग्यारह बजे होगा।

Share:

Next Post

कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद नवीन जिंदल

Sun Mar 24 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगने वाला है. कांग्रेस के नेता नवीन जिंदल बीजेपी में शामिल (Congress leader Naveen Jindal joins BJP) हो गये. कुरुक्षेत्र से पूर्व कांग्रेस सांसद और देश के बड़े उद्योगपति नवीन जिंदल (Naveen Jindal) के आज रात बीजेपी में शामिल हो गए. […]