बड़ी खबर

भाजपा नेता के संयुक्त परिवार के 60 सदस्य जुलूस के रूप में मतदान केंद्र पहुंचे


अमरेली । गुजरात में (In Gujarat) भाजपा नेता के संयुक्त परिवार (BJP Leader’s Joint Family) के 60 सदस्य (60 Members) वोट डालने के लिए (To Vote) जुलूस के रूप में (In Procession) मतदान केंद्र पहुंचे (Reach Polling Station) । अमरेली जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश पंसुरिया ने मीडिया को बताया, हमारे परिवार में 60 सदस्य हैं और हमने सोचा कि अलग-अलग जाने के बजाय, हम एक साथ जाएंगे। हमने जाने के लिए एक ड्रेस कोड भी तय किया, जो राज्य के बाकी हिस्सों और मतदाताओं को एक संदेश पहुंचाएगा।


उनकी भतीजी निमिशाबेन ने कहा कि वह वडोदरा में पढ़ती थीं, लेकिन मतदान के लिए वह अमरेली के सावरकुंडला शहर आईं। वह पहली बार मतदान करेंगी और उनके तीन चचेरे भाई भी हैं। मतदान प्रक्रिया को लेकर सभी उत्साहित दिखे। उसने कहा, हमारे परिवार के सदस्य मतदान के साथ जश्न मनाना चाहते थे और इसलिए एक बैंड किराए पर लिया गया और परिवार ने घर से मतदान केंद्र तक मार्च किया।

पंसुरिया के संयुक्त परिवार के मुखिया बुजुर्ग माता-पिता हैं और उनके भाई व परिवार के अन्य सदस्य सूरत, वडोदरा व अन्य जगहों पर रहते हैं, लेकिन सभी बुधवार को सावरकुंडला में एकत्रित हुए और सामूहिक मतदान के लिए यह योजना बनाई। इस सीट पर कांग्रेस के मौजूदा विधायक प्रताप दुधात के खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार महेश काशवाला चुनाव लड़ रहे हैं।

Share:

Next Post

जयराम रमेश ने बताई सिंधिया के भाजपा में जाने की वजह

Thu Dec 1 , 2022
भोपाल। भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) के कम्युनिकेशन हेड जयराम रमेश (Communication Head Jairam Ramesh) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट मंत्री बनना था। साथ ही दिल्ली में सफदरजंग वाला बंगला (Safdarjung Bungalow) चाहिए था। इसी वजह से उन्होंने […]