इंदौर न्यूज़ (Indore News)

86 करोड़ बंटेंगे बेरोजगारों को खुद का धंधा जमाने के लिए

24 हजार से अधिक युवा होंगे लाभान्वित, आज एक दिवसीय मेला

इंदौर। बेरोजगारों के लिए लगातार जहां रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं, वहीं निजी कम्पनी में उन्हें नौकरी दिलवाने के साथ-साथ बैंकों के जरिए तमाम योजनाओं का लाभ भी खुद का धंधा जमाने के लिए लोन दिलवाया जा रहा है। आज ही लगभग 86 करोड़ रुपए की राशि से 24 हजार से अधिक बेरोजगारों का हित लाभ किया जा रहा है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र और जिला रोजगार कार्यालय (District Employment Office) द्वारा पोलोग्राउंड (Pologround) में आज एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया है, जिसमें ऋण स्वीकृति पत्रों के वितरण के साथ निजी कम्पनियों द्वारा दिए जाने वाले रोजगार के पत्र भी सौंपे जाएंगे।


राज्य शासन द्वारा आज प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इंदौर जिले में भी कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में एक दिवसीय रोजगार दिवस एवं रोजगार मेला कार्यक्रम का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र इंदौर एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 30 जून को प्रात साढ़े 10 बजे से शाम 3 बजे तक एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज, पोलोग्राउंड जिला उद्योग केन्द्र के पास किया जा रहा है।  आज के कार्यक्रम में 25 मई से 30 जून तक बैंक द्वारा विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओ में लाभान्वित 24172 हितग्रहियो को राशि 8570.12 लाख का हितलाभ जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। आज के कर्यक्रम में 25 मई से आज 30 जून तक बैंक द्वारा विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओ में लाभान्वित 24172 हितग्रहियो को राशि 8570.12 लाख का हितलाभ जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एस.एस मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार दिवस कार्यक्रम में शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र के वितरण एवं विभिन्न गतिविधियों के साथ साथ आयोजित रोजगार मेले में निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान किये जाने के उदेश्य से रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे- पटेल मोटर्स, एरेना सुजुकी, अर्थ फायनेन्स, जस्टडॉयल, श्याम ऑटोमोटिव, जॉना स्माल फायनेन्स, भारतीय जीवन बीमा निगम, इंस्टाकनेक्ट, जॅस्टडॉयल, चेकगेट सर्विसेस, चैनल प्ले आदि प्रतिष्ठित कम्पनी के लगभग 500 से अधिक विभिन्न पदों जैसे- सेल्स एक्जिक्यूटिव, टेक्निशियन, टेलीकॉलर, बीमा सलाहकार एवं पैकिंग कर्मचारी आदि के पदों हेतू आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने हेतु कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदको के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे।

Share:

Next Post

सिवनी डैम में दरार, गांव खाली कराए

Fri Jun 30 , 2023
शुक्रवार। मध्यप्रदेश (MP) में लगातार हो रही जोरदार बारिश से लगभग एक दर्जन से अधिक जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, वहीं सिवनी डेम में दरार के बाद गांव खाली कराने पड़े। उधर देश के 6 राज्यों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। विशेषकर गुजरात और महाराष्ट्र (Gujrat & Maharashtra) में […]