उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

22 दिन बाद एक्सपायर हो जाएँगे वैक्सीन के 90 हजार डोज

  • आज से बूस्टर डोज लगाने के महाभियान की होगी औपचारिक शुरुआत-दस्तक और टीबी उन्मूलन अभियान भी साथ चलेगा

उज्जैन। केन्द्र सरकार ने भले ही एक सप्ताह पहले 18 प्लस उम्र के सभी नागरिकों के लिए बूस्टर डोज नि:शुल्क कर दिया हो, बावजूद इसके यह डोज लगवाने का अभियान अभी भी गति नहीं पकड़ पाया है। बूस्टर डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास एक लाख से ज्यादा कोविशील्ड और कोवैक्सीन के डोज मौजूद हैं परंतु इसमें से लगभग 90 हजार डोज आज से ठीक 22 वें दिन एक्सपायर हो जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने कोरोना के पूरी तरह खात्मे के लिए बूस्टर डोज के नियमों में दो बड़े बदलाव किए हैं। पहला यह कि अब 18 प्लस आयु के हर नागरिक को बूस्टर डोज सरकार फ्री में लगाएगी। पहले यह सिर्फ 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए मुफ्त था। दूसरा यह कि पहले बूस्टर डोज दोनों डोज लगने के बाद 9 से 12 माह तक की अवधि में लगना तय था, इसे परिवर्तित कर अब 6 माह की अवधि कर दिया गया है। उम्मीद थी कि इस निर्णय के बाद उज्जैन जिले में बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोगों में जागरुकता आएगी और अभियान को गति मिलेगी, परंतु अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। बूस्टर डोज के फ्री लगने की घोषणा होते ही उज्जैन शहरी क्षेत्र में इसके लिए शासकीय अस्पताल और डिस्पेंसरियों के 15 सेंटर निर्धारित कर दिए गए थे।


इसके अलावा पूरे जिले में विकास खंड स्तर पर 49 सेंटर बना दिए गए थे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि वैसे तो निर्देश मिलते ही सभी सेंटरों पर बूस्टर डोज फ्री लगाना शुरू कर दिए थे लेकिन आचार संहिता के कारण बूस्टर डोज महाभियान की औपचारिक शुरुआत आज 21 जुलाई से हो रही है। इसके साथ ही अगले महीने 18 अगस्त को टीबी उन्मूलन अभियान भी शुरू हो जाएगा और दस्तक अभियान अभी चल रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को इन दोनों अभियानों के साथ-साथ बूस्टर डोज का महाभियान भी संभालना पड़ेगा। उम्मीद कर रहे हैं कि अमला तीनों अभियानों को सही ढंग से चलाएगा। बूस्टर डोज लगाने की व्यवस्था में आज से कुछ बदलाव किए गए हैं। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर अब बूस्टर डोज स्टॉफ नर्संे लगाएंगी। पहले यह टीके फील्ड की एनएम लगा रही थीं।

12 अगस्त है एक्सपायरी डेट
डॉ. परमार ने बताया कि बूस्टर डोज के महाभियान के लिए उज्जैन जिले हेतु अभी कोविशील्ड और कोवैक्सीन के एक लाख 10 हजार से ज्यादा डोज मौजूद हैं। इनमें से 30 हजार डोज की एक्सपायरी 31 जुलाई आ रही है। यह मात्रा समय रहते खप जाएगी लेकिन शेष 90 हजार से अधिक डोज ऐसे हैं जो अगले महीने 12 अगस्त को एक्सपायर हो जाएंगे। इससे पहले इन्हें लगाने का प्रयास किए जा रहा है।

Share:

Next Post

महाकाल में भीड़...होटलों में जगह नहीं, सावन का असर

Thu Jul 21 , 2022
मंदिर क्षेत्र से लेकर स्टेशन तक लगभग 400 रेस्टोरेंट और होटले हैं-बसों और ट्रेन में भी यात्री बढ़े उज्जैन। आज से ठीक सात दिन पहले सावन का महिना शुरू हुआ था। इसके आरंभ होते ही महाकाल सहित अन्स मंदिरों में बाहर से आए श्रद्वालुओं की संख्या बढऩे लगी थी। इसी के साथ ही होटलों और […]