बड़ी खबर

लोकसभा से सस्पेंड हुए अधीर रंजन चौधरी, PM मोदी पर की थी ये विवादित टिप्पणी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) को लोकसभा से सस्पेंड (Suspended from Lok Sabha) कर दिया गया है. अधीर रंजन को लोकसभा से तब तक के लिए निलंबित कर दिया गया है, जब तक कि विशेषाधिकार समिति उनके खिलाफ अपनी रिपोर्ट पेश नहीं कर देती. जानकारी के मुताबिक ये मामला प्रिविलेज समिति (privilege committee) के पास लंबित है. इस मामले में समिति जांच रिपोर्ट (investigation report) सौंपेगी. तब तक अधीर रंजन सदन से सस्पेंड रहेंगे.

अधीर रंजन के निलंबन के लिए बीजेपी नेता प्रल्हाद जोशी ने एक प्रस्ताव पेश किया, जिसे संसद में स्वीकार कर लिया गया. प्रह्लाद जोशी ने अधीर रंजन चौधरी पर संसदीय कार्यवाही के दौरान लगातार व्यवधान पैदा करने और यहां तक कि देश और इसकी छवि को अपमानित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह उनकी आदत बन गई है. बार-बार चेतावनी मिलने के बाद भी उन्होंने खुद में सुधार नहीं किया. वह अपनी बहसों में हमेशा बेबुनियाद आरोप लगाते हैं. वह देश और उसकी छवि को नीचा दिखाते हैं और कभी माफी नहीं मांगते.

लोकसभा से सस्पेंड होने के बाद अधीर रंजन ने अपनी वही टिप्पणी दोहराई जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया था. उन्होंने कहा कि मेरा इरादा पीएम का अनादर करने का नहीं था. मैंने धृतराष्ट्र-द्रौपदी का उदाहरण दिया था. उन्होंने कहा कि एक बड़े कद काठी वाले बीजेपी सांसद मुझ पर हमला करने आए. मैंने कोई शिकायत नहीं की. वे बहुमत की राजनीति कर रहे हैं. मैंने कोई ग़लत शब्द नहीं कहा. किसी संवैधानिक विशेषज्ञ से पूछें.

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भारत गठबंधन के पास अविश्वास प्रस्ताव लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. इतना ही नहीं, महाभारत का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ जो कुछ भी हो रहा है, चाहे वह हस्तिनापुर में हो या मणिपुर में, राजा को आंखें नहीं मूंदनी चाहिए.


लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि अब ध्रुवीकरण, सांप्रदायिकरण और भगवाकरण को भारत छोड़ने का समय आ गया है. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान बोलते हुए चौधरी ने कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी के 100 बार प्रधानमंत्री बनने की चिंता नहीं है, लेकिन कांग्रेस पार्टी को इस देश के लोगों की चिंता है. 1942 में महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए, कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन होना चाहिए, सांप्रदायिकता छोड़ना चाहिए, ध्रुवीकरण छोड़ना चाहिए और भगवाकरण छोड़ना चाहिए.

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस केवल यही चाहती थी कि प्रधानमंत्री मणिपुर के लोगों को शांति का संदेश दें और कम से कम एक बार अपने ‘मन की बात’ रेडियो प्रसारण में इसके बारे में बात करें. मणिपुर में हिंसा कोई छोटा मुद्दा नहीं है. मणिपुर जातीय हिंसा और गृहयुद्ध का सामना कर रहा है. इसने वैश्विक आयाम ले लिया है और यूरोपीय संसद के साथ-साथ अमेरिका में भी इस पर चर्चा हुई है. मणिपुर का मुद्दा किसी राज्य तक सीमित नहीं किया जा सकता.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि सबसे बड़े दल के नेता को बोलने की सूची में नाम ही नहीं था. अधीर बाबू का क्या हाल हो गया है, उनकी पार्टी ने उन्हें बोलने का मौका ही नहीं दिया. कल अमित भाई ने बहुत जिम्मेदारी से कहा कि अच्छा नहीं लग रहा है. उन्हें बोलने का मौका दिया. लेकिन अधीर रंजन चौधरी गुड़ का गोबर करने में माहिर हैं. पीएम मोदी ने सदन में कहा कि मैं पूछता चाहता हूं कि आखिर क्या मजबूरी है कि अधीर बाबू को दरकिनार कर दिया गया है. शायद कोलकाता से फोन आ गया हो. कांग्रेस बार-बार उनका अपमान करती है. कभी चुनावों के नाम पर उन्हें अस्थायी रूप से फ्लोर लीडर से हटा देते हैं. पीएम ने कहा कि हम अधीर बाबू के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

Share:

Next Post

रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को मिलेगा एक और उपहार, CM शिवराज का ऐलान

Thu Aug 10 , 2023
रीवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 1 करोड़ 25 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खाते में गुरुवार को CM शिवराज ने 1000-1000 रुपए की राशि ट्रांसफर (money transfer) की. रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम (State level program organized in Rewa) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एक बड़ा ऐलान […]