इंदौर न्यूज़ (Indore News)

4 दिन की छूट के बाद कल-परसों केवल अत्यावश्यक सेवा की ही छूट, आज रात 10 बजे से सख्ती

इन्दौर।  शहर में शुरू हुए अनलॉक (Unlock)  के पहले चरण में 4 दिन की छूट के बाद आज रात से सख्ती की जाएगी। पहले प्रदेश में शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन (weekend lockdown) घोषित था, लेकिन अब रात 10 बजे से कर्फ्यू शुरू हो जाएगा, जो सोमवार की सुबह 8 बजे तक रहेगा। इस दौरान अत्याश्यक सेवा (urgent service) वालों को ही घर से निकलने की छूट दी जाएगी।
आज थोक किराना बाजारों (wholesale kirana markets) के साथ-साथ खेरची किराना बाजारों को भी छूट दी गई है। खेरची दुकानों को दोपहर 12 बजे बंद करने के आदेश हैं, लेकिन इनका थोक बाजार शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। 1 जून से शुरू हुए अनलॉक के पहले चरण में अधिकांश दुकानों को 5 बजे तक बंद करने के आदेश हैं। प्रतिदिन रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक नाइट कर्फ्यू (night curfew) भी लागू किया गया, लेकिन प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार शनिवार और रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया गया है, जो आज रात 10 बजे से लागू हो जाएगा और सोमवार की सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। पूरे दो दिन आम लोगों को अपने घरों में ही रहना पड़ेगा। इसमें शासकीय अत्यावश्यक सेवाएं, मीडियाकर्मी, हॉकर एवं स्वास्थ्य विभाग को ही छूट मिलेगी।

Share:

Next Post

इन्दौर में दोहरा हत्याकांड, दो भाइयों को उतारा मौत के घाट

Fri Jun 4 , 2021
  सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर कल भिड़े थे दो पड़ोसी…आज सुबह-सुबह वारदात को दिया अंजाम… चंदननगर थाना क्षेत्र के धार रोड पर हुई वारदात, पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा इंदौर।  चंदन नगर थाना क्षेत्र (Chandan Nagar Police Station Area) स्थित  एक सरकारी जमीन (Government Land) पर कब्जा करने वाले आपस में भिड़ […]