उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

5 पाजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य अमला सक्रिय 33 बेड का वार्ड तैयार किया

  • दिल्ली तथा इंदौर में कोरोना के मरीज बढ़े-वायरल और सर्दी जुकाम के भी ढेरों मरीज-5 दिन तक अगर बुखार नहीं उतरे तो कराओ कोरोना जाँच

उज्जैन। पिछले 5 दिनों में कोरोनो के 5 पाजीटिव मिले हैं। देश के अन्य हिस्सों में भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में उज्जैन में सेम्पल बढ़ाना चाहिए। एक जानकारी के अनुसार उज्जैन में सर्दी खांसी के हजारों लोग मौजूद है और सेम्पल नहीं ले रहे हैं। यदि जाँच की जाए तो कोरोना दर बढ़ सकती है। कोरोना फिर से दस्तक देने लगा है। दिल्ली तथा इंदौर में मरीज बढऩे के बाद आज उज्जैन में स्वास्थ्य विभाग में माकड्रिल की, जिसके अंतर्गत मरीज को अस्पताल तक कैसे लाया जाएगा और उसकी जाँच कर इलाज कैसे किया जाएगा इसकी सबके लिए रिहर्सल आज डाक्टरों तथा पैरामेडिकल स्टाफ ने की।करीब डेढ़ साल बाद शहर में कोरोना की दस्तक फिर शुरू हो चुकी है। उज्जैन में 5 कोरोना मरीज वर्तमान में इलाज ले रहे हैं, इनमें तीन महिलाएं हैं। वहीं इंदौर तथा दिल्ली में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन उज्जैन में तो कथा भी चल रही है और बड़े-बड़े आयोजन भी हो रहे हैं जो शहर के लिए आने वाले दिनों में चिंताजनक है।



इसी को देखते हुए आज स्वास्थ्य विभाग ने माधव नगर अस्पताल में कोरोना से कैसे निपटे इसके लिए डाक्टरों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ ने माकड्रिल की कि कैसे अचानक मरीज बढऩे पर उनकी जाँच की जाएगी और कैसे उनको इलाज दिया जाएगा। इन सब की रिहर्सल आज उज्जैन में की गई। विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले 3 महीने कोरोना की दृष्टि से खतरनाक माने जा रहे हैं। एक तरफ माकड्रिल की गई लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली तथा मुंबई और अन्य शहरों से उज्जैन प्रतिदिन हजारों लोग महाकाल दर्शन करने आ रहे हैं, जिनकी रेलवे स्टेशन तथा नाकों पर कोई चैकिंग नहीं की जा रही है। ऐसे में कोरोना के मरीज उज्जैन में बढ़ सकते हैं। मरीजों के इलाज के लिए 35 बेड का वार्ड बना दिया गया है। आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी तो शहर में बंदिशें भी बढ़ेंगी। उल्लेखनीय है कि शहर में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है और प्रतिदिन यहां लाखों लोग बाहर से आ रहे हैं लेकिन कोरोना की जांच के इंतजाम कहीं भी नहीं किए गए हैं। पूर्व में रेलवे स्टेशन पर जाँच की बात कही गई थी लेकिन वहां भी अब तक शुरू नहीं हो पाई है। इधर शहर में वायरल पीडि़तों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कोरोना पेंशेंट भी मिल रहे हैं। अस्पताल में भी आगे रहकर जाँच कराने कोई नहीं आ रहा है तथा निजी डिस्पेंसरियों में सर्दी-बुखार का उपचार करा रहे हैं। ऐसे में कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ रहा है। महाकाल लोक में हर दिन हजारों श्रद्धालु बाहर से आ रहे हैं लेकिन वहां भी जाँच नहीं चल रही है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि कोरोना के मरीज यदि बढ़े तो स्थिति खराब हो सकती है और अभी से कंट्रोल करना जरूरी है।

शराब पीकर गाली-गलौज करने से मना करने पर दो लोगों को बदमाशों ने पीटा
उज्जैन। इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि कल रात समीप के ग्राम करनपुरा में रहने वाला मेहरबान सिंह पिता भंवर सिंह अपनी दुकान पर बैठा था और इस दौरान गांव के तीन-चार लोग शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे। इस पर मेहरबान ने उन्हें रोका तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बीच बचाव करने आए उसके रिश्तेदार बापू सिंह पिता सवेसिंह राजपूत को आरोपियों ने पीटा। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Share:

Next Post

परशुराम जयंती पर शाम को निकलेगा चल समारोह

Mon Apr 10 , 2023
अभा ब्राह्मण समाज की बैठक में गर्मी को देखते हुए लिया निर्णय उज्जैन। अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम के प्रकट उत्सव पर अभा ब्राह्मण समाज द्वारा शाम 6 बजे महाकाल मंदिर चौराहा से चल समारोह निकाला जाएगा। गर्मी में महिलाएं एवं बच्चों की सुविधा के लिए चलसमारोह को शाम को निकालने का निर्णय लिया गया। […]