देश

क्रूरता की हद पार : महिला की हत्या कर आरोपी ने शव के टुकड़े कट्टे में भरकर सड़क पर फेंके

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र (Knowledge Park Police Station Area) में क्रूरता की हद पार कर महिला की हत्या (murder of woman) करने का मामला सामने आया है। सेक्टर-146 के मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार रात एक महिला का सिर, हाथ और पैर काटकर धड़ प्लास्टिक के कट्टे में डालकर फेंक दिया गया।

पुलिस को शव के पास बैग में महिला के कपड़े बरामद हुए, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। पुलिस का कहना है कि महिला की कहीं और हत्या कर शव क्षेत्र में फेंका गया है।


नॉलेज पार्क थाना पुलिस के मुताबिक, हाथरस निवासी ललित कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार रात पुलिस को महिला का धड़ मिलने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो मेट्रो लाइन के नीचे पिलर संख्या पी-543 के पास धड़ एक कट्टे में पड़ा था। महिला ने काले रंग का कुर्ता पहना हुआ था, जबकि काले रंग की पाजामी और टी-शर्ट एक बैग में पड़े थे।

महिला के सिर, हाथ और पैर को ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिले। न ही कोई ऐसा सामान बरामद हुआ, जिससे पहचान हो सके। वहीं, जिस तरह से हत्या की गई उससे पुलिस को आशंका है कि किसी ऐसे व्यक्ति ने वारदात अंजाम दी है, जो किसी जानवर आदि को काटने का काम करता हो।

15 सीसीटीवी खंगाले, कई मामलों का खुलासा नहीं
पुलिस ने आसपास लगे 15 सीसीटीवी के फुटेज खंगाले हैं। इस दौरान यहां से गुजरे वाहनों के नंबर आदि जुटाकर पुलिस ने जांच शुरू की है। पोस्टमार्टम में गहरी चोट पहुंचाकर महिला की हत्या की पुष्टि हुई है। वहीं, ग्रेनो में पूर्व में भी कई महिलाओं के शव बरामद हुए हैं। पहचान न होने से अधिकांश घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाया है।

महिला की हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही महिला की पहचान व आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा। – अमित कुमार, डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन

Share:

Next Post

लिव-इन-रिलेशनशिप के लिए क्‍यों जाने जाते हैं Kabir Bedi

Sun Jan 16 , 2022
बॉलीबुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी (Kabir Bedi) 76 साल के हो गए हैं। उनका जन्‍म 16 जनवरी, 1946 को लाहौर (पाकिस्तान) में हुआ था। कबीर बेदी फिल्मों के कहीं ज्यादा अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ (controversial life) की वजह से सुर्खियों में रहे। कबीर बेदी ने 4 शादियां की हैं। उनकी चौथी बीवी परवीन दोसांज (Parveen […]