बड़ी खबर

संजय सिंह के बाद TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी राज्यसभा से निलंबित, चेयरमैन ने लिया एक्शन

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र में एक और बड़ा एक्शन हुआ है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने मंगलवार सुबह यह फैसला लिया, वह इस पूरे सत्र के लिए निलंबित रहेंगे. इसी सत्र में पहले आम आदमी पार्टी के संजय सिंह भी निलंबित हो चुके हैं. बता दें कि मॉनसून सत्र में कुल तीन लोगों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है.

डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड
राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा कि आपका आचरण अभद्र है, आप पब्लिसिटी के लिए ड्रामा कर रहे हैं. आपकोअभद्र व्यवहार के लिए मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया जाता है. बता दें कि सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवहेलना करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए उनके निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया.


मॉनसून सत्र से अब तक तीन सदस्य निलंबित
बता दें कि डेरेक ओ ब्रायन सभापति की कुर्सी के सामने आकर चिल्लाने लगे. इसके बाद सभापति जगदीप धनकड़ भड़क गए और उन्हें पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया. बता दें कि मॉनसून सत्र में कुल तीन लोगों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है. इनमें दो लोग राज्य सभा से हैं जबकि एक लोकसभा से हैं. आम आदमी पार्टी के इकलौते लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू को बीते दिनों पूरे सत्र से निलंबित कर दिया गया था.

डेरेक ओ ब्रायन के निलंबन पर राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई को आमंत्रित कर रहे थे. मुझे लगता है कि उन्हें पहले ही चार बार चेतावनी दी गई थी लेकिन वे नहीं माने. इसलिए, मुझे लगता है कि सभापति के पास कोई अन्य विकल्प नहीं था.

Share:

Next Post

मुकेश अंबानी को अब SBI ने पछाड़ा, टूट गया Reliance का 10 साल पुराना ये रिकॉर्ड!

Tue Aug 8 , 2023
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत ही नहीं एशिया के भी सबसे अमीर इंसान हैं. उन्हें अमीर बनाने में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बहुत बड़ा हाथ है. अब इसी रिलायंस इंडस्ट्रीज के 10 साल से ज्यादा पुराने एक रिकॉर्ड को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने तोड़ दिया है. […]