टेक्‍नोलॉजी

महंगे हुए Airtel के प्री-पेड प्लान, 100 रुपये तक बढ़ी कीमतें, सबसे सस्ता प्लान अब 99 रुपये का

नई दिल्ली। तमाम महंगाईयों  के बीच टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने भी ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। Airtel ने चुपके से अपने प्री-प्लान महंगे कर दिए हैं। बढ़ी हुई कीमतों से एयरटेल को अपनी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 200 रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल सिर्फ एयरटेल ने ही प्री-पेड ट्रैरिफ में इजाफा किया है।

वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो भी जल्द अपने प्लान महंगे कर सकते हैं। टेलीकॉमटॉकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक Airtel का सबसे सस्ता प्लान अब 99 रुपये का हो गया है जो कि पहले 79 रुपये का था, हालांकि एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर नई कीमत के साथ प्लान अपडेट नहीं हुए हैं। नई कीमतें 26 नवंबर से लागू हो सकती हैं। आइए जानते हैं सभी प्लान के बारे में…

सबसे सस्ता प्लान अब 99 रुपये का
एयरटेल का सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान पहले 79 रुपये का था जो कि अब 99 रुपये का हो गया है। बेस प्लान की कीमत में 20 रुपये का इजाफा हुआ है। इस प्लान में आपको 99 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसके अलावा 200एमबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं है।

149 रुपये वाला प्लान अब 179 रुपये का
इस इजाफे के बाद एयरटेल का 149 रुपये वाला प्लान अब 179 रुपये का हो गया है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ कुल  जीबी डाटा, रोज 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।


219 वाला अब 265 का
एयरटेल ने 219 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 265 रुपये कर दी है। इसमें हर रोज 100एसएमएस के साथ रोज 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

249 का प्लान अब 299 रुपये में
जिस प्लान की कीमत पहले 249 रुपये थी उसकी कीमत अब 299 रुपये हो गई है। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100एसएमएस और रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा।

298 रुपये का प्लान अब 359 का
298 रुपये की जगह अब आपको 359 रुपये चुकाने होंगे। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा और 100एसएमएस रोज मिलेंगे। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

399 का प्लान अब 479 रुपये का
56 दिनों की वैधता के साथ आने वाला 399 रुपये का प्लान अब 479 रुपये का हो गया है। इसकी में हर रोज 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100एसएमएस मिलेंगे।

449 रुपये वाला प्लान अब 549 का
इस इजाफे के बाद 56 दिनों की वैधता के साथ आने वाला 449 रुपये वाला प्लान अब 549 रुपये का हो गया है। इसमें हर रोज 2 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100एसएमएस की सुविधा है।

379 वाला 455 रुपये का
84 दिनों की वैधता के साथ आने वाला कंपनी का 379 रुपये वाला प्लान अब 455 रुपये का हो गया है। इसमें कुल 6 जीबी डाटा, रोज 100एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। यह प्लान सिर्फ नंबर चालू रखने वालों के लिए बेस्ट था।

Share:

Next Post

पति ने दिखाया पत्नी के प्रति अद्भुत प्रेम, तोहफे में दिया हूबहू ताजमहल की तरह दिखने वाला घर

Mon Nov 22 , 2021
बुरहानपुर। बेपनाह मोहब्बत की नई परिभाषा लिखने वाला सिर्फ मुगल बादशाह शाहजहां नहीं था, दुनिया में ऐसे बहुत से लोग ऐसे हैं, जो हर दिन अपनी मोहब्बत को इंतहा तक ले जाते हैं। ऐसा ही ताजा वाकया मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को ताजमहल (Taj Mahal) जैसा […]