मध्‍यप्रदेश

पति ने दिखाया पत्नी के प्रति अद्भुत प्रेम, तोहफे में दिया हूबहू ताजमहल की तरह दिखने वाला घर


बुरहानपुर। बेपनाह मोहब्बत की नई परिभाषा लिखने वाला सिर्फ मुगल बादशाह शाहजहां नहीं था, दुनिया में ऐसे बहुत से लोग ऐसे हैं, जो हर दिन अपनी मोहब्बत को इंतहा तक ले जाते हैं। ऐसा ही ताजा वाकया मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को ताजमहल (Taj Mahal) जैसा दिखने वाला घर ही तोहफे में दे दिया, इसे बनाने और सजाने में पूरे तीन साल का वक्त लग गया। जानकारी के मुताबिक, इस घर में चार बेडरूम, एक किचन, लाइब्रेरी, मेडिटेशन रूम तक है। इस आलीशान (plush) घर का क्षेत्रफल मीनार के साथ 90×90 बताया जा रहा है। 

पत्नी को तोहफे में दिया हूबहू ताज 
हूबहू ताजमहल जैसा दिखने वाला यह घर मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे ने बनवाया है, उन्होंने बताया कि पहले ताजमहल को ताप्ती नदी के किनारे बनाया जाता था, लेकिन बाद में उसे आगरा में बनाया गया। उन्होंने बताया कि वह जब भी ताजमहल को देखते थे, उन्हें मलाल होता था कि यह मध्यप्रदेश में क्यों नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी मोहब्बत, अपनी पत्नी मंजूषा चौकसे को तोहफे में ताजमहल जैसा घर ही दे दिया। घर बनाने वाले इंजीनियर प्रवीण चौकसे बताते हैं कि इस कठिन काम को पूरा करने में तीन साल का समय लग गया। 



क्या खासियत है आलीशान घर की 
ताजमहल जैसे दिखने वाले इस घर का क्षेत्रफल 90×90 है। इंजीनियर प्रवीण चौकसे के मुताबिक, इस घर की ऊंचाई 29 फीट रखी गई है। इसमें ताजमहज जैसे मीनार की हूबहू नकल बनाई गई है। इसके अलावा घर का फर्श राजस्थान के मकराना से बनाया गया है। घर के अंदर की नक्काशी बंगाल और इंदौर के कारीगरों ने की है तो फर्नीचर सूरत और मुंबई के कलाकारों ने बनाया है। घर में एक बड़ा हॉल, दो बेडरूम नीचे तो दो ही बेडरूम ऊपर हैं। 

Share:

Next Post

अरबपति पर 5000 महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप, एक्सेल शीट से चला पता

Mon Nov 22 , 2021
नई दिल्‍ली। अमेरिका के एक अरबपति कारोबारी (America’s billionaire businessman) माइकल गोगुएन (Michael Goguen) पर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं आरोप यह है कि उन्होंने एक नहीं बल्कि पांच हजार महिलाओं के साथ गोगुएन संबंध बनाए हैं। बकायादा इसकी एक स्प्रीडशीट बना रखी थी। अब इस अरबपति पर मुकदमा दर्ज हो गया है। मीडिया […]