देश बड़ी खबर राजनीति

अजीत डोभाल का चीनी विदेश मंत्री को सीधा जवाब: ‘आपकी सेना पीछे हटेगी, तभी आगे बात बढ़ेगी’

नई दिल्ली। चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Chinese Foreign Minister Wang Yi) भारत यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय NSA अजित डोभाल (Indian NSA Ajit Doval) से करीब एक घंटे बात की। इस बातचीत के दौरान भारत ने कहा,  बॉर्डर क्षेत्र के बचे हुए इलाके में जल्द और पूरी तरह से सेना को हटाए जाने की जरूरत है ताकि द्विपक्षीय संबंध स्वाभाविक रास्ते पर आ सकें। उन्होंने कहा कि शांति की बहाली से आपसी विश्वास बनाने में मदद मिलेगी।


सकारात्मक बातचीत जारी रखने की है जरुरत

न्यूज एजेंसी के सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत ने शांति की बहाली के लिए राजनायिक, सैन्य स्तर पर सकारात्मक बातचीत जारी रखने की जरुरत बताई है। अजित डोभाल ने वांग यी से कहा है कि सुनिश्चित किया जाए कि कार्रवाई समान और परस्पर सुरक्षा की भावना का उल्लंघन नहीं करती है। एक ही दिशा में काम करें और बकाया मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाएं।

Share:

Next Post

पंजाब: CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, विधायकों की पेंशन फॉर्मूले में होगा बदलाव

Fri Mar 25 , 2022
चंडीगढ़: पंजाब में पेंशन को लेकर सीएम भगवंत मान ने बड़ा फैसला किया है. सीएम भगवंत मान ने निर्देश दिए हैं कि विधायकों की पेंशन फॉर्मूले में बदलाव होगा. विधायकों को सिर्फ एक बार की पेंशन मिलेगी. इससे पहले जो जितनी बार विधायक बनता था उसकी पेंशन में उतनी बार राशि जुड़ती थी. सीएम भगवंत […]