इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्वच्छ इंदौर के साथ स्वस्थ इंदौर के लिए रोज नि:शुल्क ज्यूस और अंकुरित अनाज खिलाएंगे

  • समाजसेवियों की पहल…न कोई संस्था और न ही कोई राजनीतिक मंच
  • आज सुबह स्कीम नंबर 78 में महापौर भार्गव और विधायक मेंदोला ने किया शुभारंभ

इंदौर। न ही कोई सामाजिक संस्था और न ही कोई एनजीओ और न ही कोई राजनीतिक मंच। सुबह-सुबह घूमने, व्यायाम करने और सैर-सपाटे के शौकीन लोगों ने अब स्वच्छता के साथ-साथ इंदौर को स्वस्थ बनाने का निर्णय लिया है। करीब सौ लोगों का ग्रुप जुड़ा हुआ है और अब और लोगों को जोडऩे के लिए प्रतिदिन ग्रुप के सदस्यों ने नि:शुल्क ज्यूस और अंकुरित अनाज खिलाने की पहल की है।

आज सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव, क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला, सभापति मुन्नालाल यादव सहित क्षेत्र के वरिष्ठ लोग भी स्कीम नंबर 78 में पहुंचे। इस दौरान पार्षद पूजा पाटीदार, सीमा चौधरी, श्रीकांत दुबे भी उपस्थित थे। यहां स्कीम नंबर 134 के मैदान में राजेन्द्र धनोतिया योग-योग करते-करते अपने साथियों को योग सिखाने लग गए और धीरे-धीरे उनके ग्रुप के लोगों की संख्या बढ़ती गई और अब कई लोग यहां योग और व्यायाम करने आते हैं।


इसके बाद ग्रुप के लोगों ने सोचा कि वे स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागृत करें और उन्हें बताए कि ईश्वर का दिया हुआ यह शरीर कितना अनमोल है, इसको लेकर आज से एक नई पहल शुरू की गई। इसी ग्रुप से जुड़े नवल गर्ग ने बताया कि हमने और राजेन्द्र धनोतिया ने मिलकर यहां योग करने आने वाले लोगों को नि:शुल्क अंकुरित अनाज और ज्यूस पिलाने की पहल की शुरूआत की है। आज से इसकी शुरूआत हो चुकी है। पवन धनोतिया ने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागृत करना है। महापौर भार्गव ने भी युवाओं की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि अगर ऐसे ही हर क्षेत्र में युवा इस प्रकार के सेन्टर को संचालित करेंगे तो शहर स्वच्छ के साथ-साथ स्वस्थ भी होगा।

Share:

Next Post

Apple ने किया क्लाउड में संग्रहीत Data की सुरक्षा बढ़ाने का एलान

Thu Dec 8 , 2022
डेस्क। एपल (Apple) ने बुधवार को कहा कि वह डेटा की सुरक्षा को बढ़ा रहा है जिसे उपयोगकर्ता क्लाउड में संग्रहीत करते हैं। यह एक ऐसा कदम जो हैकर्स की योजनाओं को नाकाम कर सकता है। माना जा रहा है कि इन दिनों बढ़ रहे साइबर हमले की वजह से ये फैसला लिया गया है।