देश

अयोध्या में भगवान राम के साथ इन 6 देवी-देवताओं के भी मंदिर बनेंगे, परिसर में ही भक्‍त कर सकेंगे दर्शन

अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण समिति (Ram Mandir Construction Committee) द्वारा तैयार अंतिम योजना के अनुसार राम जन्मभूमि मंदिर परिसर (Ram Janmabhoomi Temple Parisar) में 6 देवी-देवताओं के मंदिरों का भी निर्माण करवाया जाएगा(Temples of 6 deities will also be constructed). राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा(Ram Mandir Trust member Anil Mishra) ने कहा कि मंदिर की नींव का निर्माण जोर-शोर (The construction of the foundation of the temple is going on in full swing)से हो रहा है और इसके अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.
अंतिम योजना के अनुसार, जन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi Temple Parisar) में विभिन्न देवी-देवताओं के 6 मंदिरों का निर्माण होगा. इसके अनुसार परिसर में भगवान सूर्य, भगवान गणेश, भगवान शिव, देवी दुर्गा, भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा के मंदिर बनाए जाएंगे. मिश्रा ने कहा, ‘विभिन्न देवी देवताओं के ये 6 मंदिर राम मंदिर की बाहरी परिधि में लेकिन परिसर के भीतर बनाए जाएंगे. हिंदू धर्म में भगवान राम की पूजा के साथ ही इन देवताओं की पूजा भी बहुत महत्वपूर्ण है.’



अनिल मिश्रा ने कहा कि नींव के पूरा हो जाने के बाद अक्टूबर के अंत से या नवंबर के पहले सप्ताह से मंदिर के आधार का निर्माण शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भव्य मंदिर की संरचना में पत्थरों को लगाने के लिए चार अलग-अलग स्थानों पर चार टावर क्रेन लगाए जाएंगे. मिश्रा ने कहा कि 1 लाख 20 हजार वर्ग फुट चौड़े और 50 फुट गहरी नींव का निर्माण कार्य अक्टूबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि मंदिर ट्रस्ट ने अब नींव को समुद्र तल से 107 मीटर ऊपर लाने के लिए नींव क्षेत्र पर चार अतिरिक्त परतें बनाने का निर्णय किया है.
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, सीमेंट अधिक गर्मी सोखता है, जिससे वातावरण में गर्मी बढ़ेगी. इससे बचने के लिए मंदिर के निर्माण में सीमेंट का कम से कम उपयोग किया जा रहा है. राम मंदिर के ‘सुपर स्ट्रक्चर’ के आधार का निर्माण उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के 3.5 लाख घन फुट पत्थरों से किया जाना है. मिर्जापुर स्थित दो निजी कंपनियों को पत्थर काटने और लगाने का ठेका दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि मिर्जापुर में महज 10 से 12 घंटे ही बिजली आपूर्ति होने से पत्थरों की कटाई और घिसाई धीमी हो गई है.

Share:

Next Post

इस एक्‍ट्रेस का फैशन देख उड़ गए सबके होश, जानें कौन है ये अदाकारा

Mon Sep 13 , 2021
नई दिल्‍ली। हॉलीवुड स्टार आए दिन अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए जाने जाते हैं. इन्हीं सितारों की फेहरिस्त में अमेरिकन टीवी स्टार किम कार्दशियन (Kim Kardashian) का भी नाम आता है, जो हाल ही में अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल हो गईं. सिर पकड़ लेने वाला फैशन फैशन के मामले में हम भले ही रणवीर […]