जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

अमेरिकन नागरिक निकला कोरोना पॉजिटिव

  • डीएफओ की शादी में हुआ था शामिल, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने मामले में डाला पर्दा

जबलपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना रिपार्ट की अदला-बदली और फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आ रहा है। जिसमें की एक अमेरिक नागरिक की पॉजिटिव आने की खबर सामने आ रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार अमेरिकन नागरिक पहले बांधवगढ़ पहुंचा फिर वहां से वन विभाग के डीएफओ हेमंत सिंह के घर शादी समारोह में शामिल हुआ। शामिल होने के पहले उसकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। लेकिन इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए मामले को हल्के पर लिया गया। और स्वास्थ्य विभाग मामले को दबाने में जुटा रहा। अग्निबाण द्वारा सबसे पहले पाठकों के समक्ष यह खबर प्रकाशित की जा रही है।


कमिश्नर कार्यालय में आज हुई सैंपलिंग
हाल ही में संभागीय कमिश्नर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग मामले को दबाता नजर आ रहा था। मीडिया में आने के बाद मामला सार्वजनिक होता नजर आया और प्रशासन को इस बात की पुष्टि करनी पड़ गई की संभाीय कमिश्नर पॉजिटिव है। इस दौरान संभागीय कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की सैंपलिंग को लेकर भी बात उठने लगी। और स्वास्थ्य विभाग को मजबूरन हरकत में आना पड़ा। आज सुबह स्वास्थ्य विभाग का अमले ने कार्यालय पहुंचकर सभी कर्मचारियों की सैंपलिंग करना शुरु कर दिया। कुल मिलाकर 60 से 70 लोगों के सैंपल लिए गए है। जिसमें की कुछ लोगों के पॉजिटिव आने की भी आशंका नजर आ रही है। खैर आगे की कहानी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ही जानता है क्योंकि रिपोर्ट अदला-बदली का खेल लंबे समय से जारी है। जिसका खुलासा अग्निबाण द्वारा पिछले अंकों में किया था कि कैसे फर्जी तरीके से सैंपलिंग करके पांच हजार तक का आंकड़ा रिपोर्ट में दिखाया जाता है।

Share:

Next Post

होमगार्ड ने मनाया 75 वां स्थापना दिवस

Mon Dec 6 , 2021
सलामी परेड के साथ आपदा प्रबंध व अग्निशमन का हुआ डेमो जबलपुर। होमगार्ड का 75 वां नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस आज सोमवार को डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट कार्यालय दरीखाना में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निगामायुक्त संदीप जी आर रहे। जिन्होने होमगार्ड के जवानों ने परेड कर सलामी दी। इस अवसर पर मुख्य […]