विदेश

व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद अमेरिकन राष्‍ट्रपति ट्रंप पहली बार आए बाहर


वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस पहुंचने के कुछ दिन बाद शनिवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए। ट्रंप कोरोना के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती थे और व्हाइट हाउस लौटने के बाद उन्होंने हाउस की ट्रूमैन बालकनी से अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।”

इस दौरान अमेरिकन राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद लगातार 18 मिनटों तक अपने समथकों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान विपक्षी डेमोक्रेट्स पर हमला करते हुए कानून एवं व्यवस्था पर जोर दिया। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने श्री ट्रंप के आयोजन को लेकर कहा कि यह एक ‘आधिकारिक कार्यक्रम’ था न कि कोई चुनावी अभियान।

इसके अलावा श्री ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सोमवार को फ्लोरिडा में पहली चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगे। ट्रंप चुनाव अभियान ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। ट्रम्प अभियान ने कहा, “श्री ट्रंप फ्लोरिडा के सैनफोर्ड में सोमवार को आयोजित होने वाले ‘अमेरिका को फिर से महान बनाओ’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को कोरोना से संक्रमित हुए अबतक दस दिन हो चुके हैं और उनकी थेरेपी भी पूरी हो चुकी है तथा चिकित्सिकों ने उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों को संबोधित करने की अनुमति दे दी है लेकिन वाइट हाउस ने श्री ट्रंप की कोरोना जांच जबतक नेगेटिव आने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।

Share:

Next Post

अगले साल ONGC दो रिफाइरनी कंपनियों का करेगी विलय

Sun Oct 11 , 2020
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंप​नी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन की दो रिफाइनरी कंपनियों का विलय होने वाला है। ONGC की ये दो कंपनियां हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड है। एक रिपोर्ट में कहा गया कि जून 2021 तक ONGC इन दोनों कंपनियों के विलय पर विचार करेगी। ONGC के […]