बड़ी खबर

गोवा में त्रिशंकु जनादेश के आसार के बीच राजनीतिक पार्टियां लगीं इस काम में

पणजी । गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) में त्रिशंकु जनादेश (Hung Mandate) के अनुमान के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। एग्जिट पोल (Exit Polls) के अनुमान सामने आने के एक दिन बार राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राज्य के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस (State charge Devendra Fadnavis) से अलग-अलग मुलाकात की।

इस बीच कांग्रेस ने नतीजे आने के बाद गठबंधन का संकेत देते हुए अपने उम्मीदवारों को सुरक्षित ठिकाने पर ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल उम्मीदवारों को गोवा के ही एक रिसॉर्ट में रखे जाने की सूचना है। मुख्यमंत्री सावंत मंगलवार को दिल्ली में पीएम से मिले। इसके बाद मुंबई जाकर फडणवीस से मुलाकात की।



वहीं, इस माहौल में कांग्रेस अपने उम्मीवारों को टूटने से बचाने के लिए पूरी तरह सतर्क हो गई है। पार्टी ने इन उम्मीदवारों को संभालने की जिम्मेदारी महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री सतेज पाटिल को दी है। पार्टी अपने उम्मीदवारों को राजस्थान भेजने की तैयारी कर रही है।

इसके अलावा आम आदमी पार्टी और टीएमसी से समर्थन हासिल करने की भी रणनीति बनाई जा रही है। बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 में से 17 सीटें मिली थीं। हालांकि भाजपा ने सभी निर्दलीय विधायकों और क्षेत्रीय दलों को साध कर कांग्रेस के सरकार बनाने के मंसूबे पर पानी फेर दिया था।

Share:

Next Post

यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहरी इलाकों में तेज हुए हमले, बिजली संयंत्र नष्‍ट, तेल डिपो राख

Wed Mar 9 , 2022
कीव। रूस की ओर से यूक्रेन पर शुरू किए गए हमले (Russia Ukraine War) को अब 13 दिन बीत चुके हैं। दोनों देशों के बीच तीन दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन इसका कोई साकारात्मक परिणाम नहीं निकला है। इस बीच लवीव के मेयर आंद्रे सदोवी(Lviv Mayor Andre Sadovy) ने कहा, हमें वाकई […]