भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

अमित शाह का भोपाल दौरा रद्द, अब सीधे पहुंचेंगे इंदौर

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) में तीन माह का समय बचा है। इससे पहले भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) एक दिवसीय दौरे पर रविवार को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। अमित शाह का भोपाल दौरा रद्द (Bhopal tour canceled) हो गया है। बाकी इंदौर दौरा यथावत है। शाह भोपाल में प्रेसवार्ता को संबोधित करने वाले थे। अब यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। अब शाह सीधे इंदौर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।


शाह के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब वह सीधे दोपहर 2.20 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से मां कनकदेवी मंदिर, आईटीआई के समीप पहुंचेंगे और दोपहर 2.30 बजे से बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यहां से शाह वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हैलीकॉप्टर के द्वारा शाम 4.10 बजे भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव के लिए रवाना होंगे। शाह यहां दर्शन एवं पूजन के बाद शाम 5.15 बजे इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट से शाह शाम 6.00 बजे होटल मैरियट पहुंचेंगे और पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। रात के भोजन के बाद अमित शाह 8.30 बजे होटल से एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 8.35 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share:

Next Post

इंडोनेशिया में मिला कोरोना का खतरनाक वैरिएंट

Sat Jul 29 , 2023
नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसी साल मई में कोरोना वायरस (Corona virus) को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (global health emergency) की श्रेणी से हटा दिया था, जिसके बाद पूरी दुनिया यह मान कर चल रही थी कोविड का अंत हो गया है. अब वायरस से जुड़ी एक नई जानकारी के मुताबिक दुनिया के […]