भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

युवती के झूठ बोलने से प्रज्ञा ठाकुर हुईं मुखर, जानिए क्‍या है मामला

भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में लव जिहाद (love jihad) का एक मामला सामने आने पर भाजपा से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Sadhvi Pragya Thakur) भी मुखर हो उठी हैं। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Sadhvi Pragya Thakur) ने कहा है कि भोपाल में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे है। युवतियां और उनके परिवार उत्पीडन के शिकार हो रहे हैं, किन्‍तु इस पर पुलिस कोई एक्‍शन नहीं ले रही है है। उन्होंने इस संबंध में मीडिया में बयान देते हुए डीजीपी सहित उच्च पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने की भी बात कही।
इस संबंध में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि शनिवार को उनके पास एक युवती रोते हुए आई और बोलने लगी कि उसके साथ कुछ लड़कों ने छेड़छाड़ की है लेकिन कोलार थाने में पुलिस उसकी रिपोर्ट नहीं लिख रही है। मामला लड़की से जुड़ा होने के कारण गंभीर और संवेदनशील था इसलिए मैं युवती को लेकर कोलार थाने पहुंची, किन्‍तु वहां जाकर पता चला कि युवती की रिपोर्ट भी लिखी गई है और उसके बयान भी दर्ज हुए हैं।



साध्वी प्रज्ञा का कहना हेथ्‍ क मुझे पता चला कि युवती यहां एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है। युवती को डांटा कि इतनी रात को किसी के घर गई ही क्यों। उन्होंने कहा कि उसके मंगेतर को भी डांट लगाई कि वो इतनी रात में उसे दोस्तों के साथ उनके फ्लैट में क्यों ले गया? मैंने रिपोर्ट देखी है, पुलिस ने अपना काम सही किया है और धाराएं भी सब सही लगाई है।
वहीं पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता लड़की का आरोप है कि 7 जुलाई रात को उसका कथित मंगेतर उसे अपने दोस्तों के फ्लैट ले गया, जहां दोस्तों ने शराब पी और उसके साथ छेड़खानी की। युवती की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

Next Post

Copa Cup 2021 : अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराकर खिताब पर किया कब्जा

Sun Jul 11 , 2021
  नई दिल्ली । साल 1993 के बाद एक बार फिर अर्जेंटीना (Argentina) ने कोपा कप (copa cup) जैसे प्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेंट (football tournament) पर कब्जा कर लिया है. अर्जेंटीना (Argentina) ने ब्राजील (Brazil) को 1-0 से हराया और ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. मैच में एक मात्र गोल हुआ, जिसे एंजेल डि मारिया (Angel Di […]