खेल

IPL 2021 : एक ही मैच में हीरो से विलेन बन गए Andre Russell, ट्विटर पर इस तरह हुए ट्रोल

चेन्नई। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को खेले गए आईपीएल मैच में मिली हार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी दर्दनाक रही। जीत की दहलीज पर पहुंचने के बावजूद कोलकाता की टीम मुंबई के खिलाफ इस रोमांचक मैच को 10 रनों से हार गई। कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे बड़े मैच विनर आंद्रे रसेल एक ही मैच में हीरो से विलेन बन गए।

हीरो से विलेन बन गए आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल ने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ 2 ओवर में 5 विकेट झटक लिए, लेकिन जब बल्ले से कोलकाता को जीत दिलाने की बारी आई तो आंद्रे रसेल 15 गेंदों पर 9 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। कोलकाता नाइट राइडर्स की हार के बाद आंद्रे रसेल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर पर आंद्रे रसेल के मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं।

क्यों विलेन बन गए आंद्रे रसेल?
मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी। ट्रेंट बोल्ट ने अपने इस ओवर में महज 4 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने आंद्रे रसेल और पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया। दिनेश कार्तिक जैसे सीनियर बल्लेबाज भी अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत नहीं दिला पाए। आंद्रे रसेल से KKR को जीत दिलाने की उम्मीद थी, लेकिन सबसे बड़ा मैच विनर फ्लॉप साबित हुआ।

मुंबई ने रोमांचक मैच में कोलकाता को दी मात
राहुल चाहर (4-27) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पांच बार के चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस को 152 रनों पर समटने के बाद कोलकाता की टीम नीतीश राणा (57) और शुभमन गिल (33) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 72 रनों की साझेदारी की बदौलत एक समय आसान जीत की ओर अग्रसर थी, लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करने के साथ-साथ नियमित अंतराल पर विकेट निकालकर कोलकाता को लक्ष्य से 10 रन पीछे ही रोक दिया।

Share:

Next Post

Vivo V21 5G स्‍मार्टफोन BIS सर्टिफिकेशन पर दिखा, भारत में जल्‍द देगा दस्‍तक

Wed Apr 14 , 2021
आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी अपडेटेड फीचर्स के साथ फोन पेश कर रही है । अब चर्चा है कि Vivo V21 5G स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसका इशारा Bureau of Indian Standard (BIS) सर्टिफिकेशन द्वारा मिला है। Vivo […]