मध्‍यप्रदेश

बीजेपी नेता सना खान मामले के आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू को पुलिस ने पकड़ा

जबलपुर: नागपुर से जबलपुर (Nagpur to Jabalpur) पहुंची बीजेपी नेता सना खान मामले (BJP leader Sana Khan case) में बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें कि जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) ने आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू (Amit alias Pappu Sahu) को पकड़ लिया है.गोरा बाजार थाना पुलिस अमित उर्फ पप्पू साहू से पूछताछ कर रही है. नागपुर भाजपा अल्पसंख्यक नेता सना खान कि अभी तक जानकारी नहीं मिली है. नागपुर से 1 तारीख को बीजेपी नेता सना खान जबलपुर पहुंची थीं. सना खान तिलहरी के राजुला टाउनशिप स्थित मकान में अमित उर्फ पप्पू साहू के साथ रुकी थी. सना खान के लापता होने बाद उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

जानकारी के मुताबिक सना खान बीते 1 अगस्त को नागपुर से जबलपुर के लिए निकली थीं. 2 अगस्त की सुबह वो जबलपुर पहुंची थी. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी मां से आखिरी बार फोन पर बात की थी. उसके बाद से सना का फोन बंद आ रहा है, और वहीं परिजनों ने अब सना के हत्या की आशंका जताई है.


अचानक हुए फोन बंद और नागपुर अपने घर नहीं पहुंचने पर सना खान के परिजनों ने नागपुर के मानकापूर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की दर्ज कराई थी. वहीं परिजनों ने सना की हत्या की आशंका भी जताई है. मां ने अमित को भी कॉल किया था, जिसपर अमित ने बताया था कि विवाद के बाद वो चले गई. उसके बाद उससे बात नहीं हुई.

बता दें कि अमित और सना एक दूसरे से शादी कर चुके हैं. दोनों की शादी बीते 6 महीने पहले ही हुई थी. दोनों का मैरिज सर्टिफिकेट भी सामने आ गया है. जिसमें जबलपुर के शेर सिंह मीणा अपर कलेक्टर की कोर्ट में शादी की गई थी. पुलिस अब मैरिज सर्टिफिकेट सत्यता की भी जांच करवा रही है.

Share:

Next Post

हिमाचल के चंबा में बड़ा हादसा, नदी में गिरी जवानों की गाड़ी, 6 पुलिसकर्मियों की मौत

Fri Aug 11 , 2023
चंबा। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के दुर्गम क्षेत्र चंबा जिले (Chamba District) के चुराह उपमंडल के तीसा-बैरागढ़ मार्ग (Teesa-Bairgarh Road) पर तरवाई पुल के समीप पहाड़ी से गिरा पत्थर चालक को लगने से अनियंत्रित हुई टाटा सूमो गाड़ी बैरा खड्ड में जा गिरी। इसमें हिमाचल प्रदेश पुलिस बटालियन के छह पुलिस जवानों और चालक की […]