बड़ी खबर

श्रीलंकाई राष्ट्रपति 13 जुलाई को अपना इस्तीफा जारी करेंगे


कोलंबो । श्रीलंका के राष्ट्रपति (Sri Lankan President ) गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapakshe) ने आधिकारिक तौर पर (Officially) प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (PM Ranil Wickremesinghe) को सूचित किया (Informed) है कि वह पहले की घोषणा के अनुसार (As Announced Earlier) 13 जुलाई को (On 13 July) अपना इस्तीफा जारी करेंगे (To Issue His Resignation) ।


 

समाचार एजेंसी शिान्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राजपक्षे ने शनिवार को संसद अध्यक्ष को सूचित किया था कि वह गंभीर आर्थिक संकट के बीच बुधवार को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देंगे।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शिन्हुआ को बताया कि विक्रमसिंघे सोमवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ एक तत्काल बैठक बुलाएंगे और बाद में आगे के रास्ते पर चर्चा करने के लिए सभी राजनीतिक दल के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

पार्टी नेताओं द्वारा उनसे और राष्ट्रपति से इस्तीफा देने का आग्रह करने के बाद प्रधानमंत्री भी इस्तीफा देने के लिए सहमत हो गए, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को राष्ट्रपति के आवास और कार्यालय पर धावा बोल दिया।

Share:

Next Post

पुलवामा: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया

Mon Jul 11 , 2022
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ( Encounter in Pulwama) जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों ने जिन आतंकियों को ढेर किया उनमें एक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एक शीर्ष आतंकवादी कैसर कोका (Jem kaiser koka) भी था. […]