बड़ी खबर व्‍यापार

2025 तक हर चौथा आईफोन भारत में बना सकता है एपल, चीन में अपना उत्पादन बंद करना चाहती है कंपनी

नई दिल्ली। एपल 2025 तक हर चौथा आईफोन भारत में बना सकती है। जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों ने बुधवार को कहा कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और लॉकडाउन के बीच दिग्गज टेक कंपनी चीन में अपना उत्पादन बंद करना चाहती है। वह 2025 तक मैक, आईपैड, एपल वॉच और एयरपॉड समेत कुल एपल उत्पादों का 25 फीसदी उत्पादन चीन से बाहर कर सकती है। वर्तमान में कंपनी 5 फीसदी उत्पाद चीन से बाहर बनाती है।


विश्लेषकों का कहना है कि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। कंपनी इस साल के अंत तक आईफोन-14 के कुल उत्पादन का 5 फीसदी भारत में बना सकती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निर्माण को बढ़ावा देने के भारत सरकार के प्रयासों के बीच एपल 2017 में विस्ट्रॉन और बाद में फॉक्सकॉन के साथ मिलकर भारत में आईफोन बना रही है।

जेपी मॉर्गन के प्रमुख विश्लेषक गोकुल हरिहरन का कहना है कि हॉन हाई और पेगाट्रॉन जैसे ताइवान के विक्रेताओं की वजह से एपल भारत में अपनी उत्पादन इकाई स्थानांतरित करना चाहती है।

Share:

Next Post

ब्याज दरें बढ़ने से सोना ढाई साल के निचले स्तर पर पहुंचा, आगे कीमतों में और आ सकती है कमी

Thu Sep 22 , 2022
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें बुधवार को अप्रैल, 2020 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गईं। इसका भाव 1,663.68 औंस प्रति डॉलर रहा जो ढाई साल पहले भी इसी स्तर पर था। बढ़ती ब्याज दरों से निवेशक अभी से सावधानी बरत रहे हैं। वे अब जरूरी चीजों पर खर्च करने की […]