व्‍यापार

Share Market: बाजार खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स में 1100 अंक से ज्यादा की गिरावट; निफ्टी 17200 के नीचे लुढ़का


नई दिल्ली। लंबी छुट्टी के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते एक बार फिर लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1,130 अंक या 1.94 फीसदी फिसलकर 57,209 पर के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 299 अंक या 1.71 फीसदी टूटकर 17,176 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।


बाजार खुलने के साथ ही लगभग 950 शेयरों में तेजी आई है, 1611 शेयरों में गिरावट आई है और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बीच बात करें निवेशकों को होने वाले नुकसान की तो, बाजार की शुरुआत के साथ ही निवेशकों को करीब तीन लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

गौरतलब है कि इससे पिछले सप्ताह के बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 237 अंक या 0.41 फीसदी टूटकर 58,339 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 55 अंक या 0.31 फीसदी फिसलकर 17,476 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

नेपाल में ईंधन खपत कम करने कर्मचारियों को दो दिन की छुट्टी

Mon Apr 18 , 2022
काठमांडू। नेपाल के हालात भी श्रीलंका जैसे होते जा रहे हैं। नेपाल में आर्थिक संकट (economic crisis in nepal) को देखते सरकार ने ईंधन की खपत को कम करने के लिए इस महीने सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यालयों में दो दिन की छुट्टी घोषित करने पर विचार कर रही है। नेपाल विदेशी मुद्रा संकट (nepal forex […]