खेल

Asia Cup 2023 का आगाज 31 अगस्त से, पाकिस्तान में कौन से 4 मैच होंगे? उलझा मामला..

नई दिल्ली (New Delhi)। इसी साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023 Schedule) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council- ACC) ने गुरुवार (15 जून) को ही यह जानकारी दी। एसीसी के मुताबिक, इस बार एशिया कप का आगाज 31 अगस्त (31 august) को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर (Final match 17 September) को खेला जाएगा।

सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. यानि टूर्नामेंट के सभी मैच दो देशों पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे. मगर इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास ही रहेगी।


एशिया कप में 6 टीमों के बीच होंगे 13 मैच
इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमों के बीच 13 मैच खेले जाएंगे. इसमें फाइनल भी शामिल है, जो संभवतः श्रीलंका में ही खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे. सभी 6 टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा।

मगर यहां अब एक सबसे बड़ा मामला यह उलझ रहा है कि पाकिस्तान में होने वाले 4 मुकाबले कौन से होंगे, क्योंकि बीसीसीआई ने तो पहले ही साफ कर दिया है कि वो टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान नहीं भेजेगा. ऐसे में टीम इंडिया तो अपना कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगी. जबकि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. ऐसे में मामला काफी उलझता जा रहा है, जो एशिया कप के फुल शेड्यूल जारी होने के बाद ही सुलझता नजर आएगा।

पाकिस्तान करेगा किन 4 मैचों की मेजबानी?
हालांकि, इससे पहले ही एशिया कप की तारीखों के ऐलान से खुश पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जानकारी दी है कि एशिया कप के शुरुआती मैच (भारत के मैच छोड़कर) पाकिस्तान में ही होंगे। यदि यह सच होता है, तो फिर पाकिस्तान अपने घर में सिर्फ एक ही मैच खेल पाएगा. बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी वाले चारों मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हो सकते हैं।

दरअसल, एशिया कप में 6 टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है. इसमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में होंगे. जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश रहेंगे. ऐसे में पाकिस्तान की जमीन पर 4 मैच कौन से होंगे? उनको इस तरह देख सकते हैं।

पाकिस्तान में होने वाले संभावित 4 मुकाबले
– पाकिस्तान बनाम नेपाल
– बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
– अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
– श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

शुरुआती सभी मैच (ग्रुप स्टेज) पाकिस्तान में होंगे
पीसीबी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एशिया कप फिर से पाकिस्तान लौटा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी मिल गई है. एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. इसके ओपनिंग मैच (ग्रुप स्टेज) पाकिस्तान में ही होंगे. इसके बाद के बाकी मुकाबले श्रीलंका में होंगे.’

सुपर-4 का कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं होगा?
एशिया कप में ग्रुप स्टेज के अलावा सुपर-4 का कोई भी मैच पाकिस्तान में कराना बेहद मुश्किल है. या कह सकते हैं कि नामुमिन सा है. इसका कारण है कि यह पहले से तय नहीं होता है कि कौन सी टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी और कौन सी नहीं. ऐसे में यह भी पता नहीं होता है कि सुपर-4 में किस टीम का मुकाबला किससे होगा।

पाकिस्तान टीम भी तो सुपर-4 से बाहर हो सकती है. साथ ही भारतीय टीम अपना मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगी। यदि सुपर-4 के शेड्यूल में एक या दो मैच पाकिस्तान में रख भी लेते हैं, तो इसकी भी कोई गारंटी नहीं रहेगी कि वह मैच भारतीय टीम का नहीं होगा. इन्हीं सब कारणों से सुपर-4 या फाइनल पाकिस्तान में होना नामुमकिन है।

एशिया कप में रहा टीम इंडिया का दबदबा
एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी।

Share:

Next Post

MP: हिन्दू धर्मसेना का ऐलान- मुस्लिम लड़की से प्रेम विवाह पर देंगे 11 हजार रुपये का इनाम

Fri Jun 16 , 2023
जबलपुर (Jabalpur)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) शहर के एक हिंदूवादी संगठन ने विवादित बयान (Hinduist organization disputed statement) दिया है. हिन्दू धर्म सेना (Hindu Dharma Sena) ने ऐलान किया है कि यदि कोई हिन्दू युवक किसी मुस्लिम युवती के साथ विवाह (Hindu man marries a Muslim girl) करता है तो उसे 11 […]