खेल

Asian Para Games: भारत ने रचा इतिहास, पदकों के मामले में तोड़ा अपना पिछला रिकॉर्ड

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय पैरा-एथलीटों (Indian para-athletes) ने गुरुवार को यहां चल रहे एशियाई पैरा खेलों (Asian Para Games) में 79 पदक जीतकर (winning 79 medals) 2018 एशियाई पैरा खेलों में अपने 72 पदकों के रिकॉर्ड को पीछे (Left behind record 72 medals) छोड़ दिया है।

भारत ने अब तक कुल 79 पदक हासिल किए हैं जिनमें 18 स्वर्ण, 21 रजत और 39 कांस्य शामिल हैं। नित्या सरे ने बैडमिंटन महिला एकल एसएच6 स्पर्धा में 73वां कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।


प्रतियोगिता के चौथे दिन, सचिन खिलारी ने पुरुषों के एफ-46 शॉटपुट में 16.03 मीटर के थ्रो के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए भारत के लिए दिन का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि रोहित कुमार ने 14.56 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।

सिद्धार्थ बाबू ने मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 में पहला स्थान हासिल करके भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता। सिद्धार्थ ने चीन के चाओ डोंग को एक करीबी मुकाबले में केवल 0.2 अंकों से हराया। महिला शॉट पुट-एफ34 में भाग्यश्री माधवराव जाधव ने 7.54 मीटर के प्रभावशाली थ्रो के साथ रजत पदक जीता।

वहीं, भारत का 18वां स्वर्ण पदक तीरंदाजी से आया, जिसमें शीतल देवी और राकेश कुमार ने मिश्रित टीम कंपाउंड – ओपन फाइनल जीता। बैडमिंटन महिला युगल एसएल3-एसयू5 स्पर्धा में मनीषा रामदास और मंदीप कौर को कांस्य मिला, जबकि एकल एसयू-5 स्पर्धा में मनीषा रामदास ने कांस्य पदक जीता। बैडमिंटन पुरुष युगल एसएच-6 वर्ग में शिवराजन सोलाईमलाई और कृष्णा नागर ने कांस्य पदक जीता।

तीरंदाजी पुरुष युगल- डब्ल्यू1 ओपन स्पर्धा में तीरंदाज आदिल मोहम्मद और नवीन दलाल ने 125-120 के उल्लेखनीय स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। पुरुष बैडमिंटन एकल एसएल-4 में, सुकांत कदम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

नारायण ठाकुर ने पुरुषों की टी35 100 मीटर में कांस्य पदक के साथ आज पदक की शुरुआत की। उन्होंने इस स्पर्धा में 14.37 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य पदक जीता। इस बीच, श्रेयांश तिवारी को पुरुषों की टी-37 100 मीटर स्पर्धा में 12.24 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

Share:

Next Post

World Cup 2023: श्रीलंका की एकतरफा जीत, इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया

Fri Oct 27 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के 25वें मुकाबले में गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka cricket team) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) को 8 विकेट (defeated 8 wickets) से हरा दिया। पहले श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड को सस्ते में समेट दिया […]