जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Astrology: साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 अप्रैल को, इन लोगों की चमकेगी किस्‍मत

नई दिल्‍ली (New Delhi)। साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) 10 अप्रैल को लगेगा। उस दौरान सूर्य मेष राशि में मौजूद रहेंगे। इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों (zodiac signs) पर देखने को मिलेगा।

पंचाग के अनुसार ज्‍योतिषों (astrology) के अनुसार सूर्य ग्रहण 10 अप्रैल को सुबह 7:05 से दोपहर 12:29 तक रहेगा। 5 घंटे 24 मिनट का यह सूर्य ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा,लेकिन ज्योतिष के अनुसार इसका प्रभाव सभी राशियों पर होगा।

ज्‍योतिषों के अनुसार साल के पहले सूर्य ग्रहण का प्रभाव तीन राशियों वृष, मिथुन और धनु के लिए सफलतादायक होगा तो 5 राशियों मेष, सिंह, कन्या, वृश्चिक के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि सूर्य ग्रहण का प्रभाव इन राशि के जातकों के जीवन पर कैसा होगा।

 

सूर्य ग्रहण 2023 राशिफल
मेष: आपकी राशि में सूर्य ग्रह होगा, इसलिए आपको धन हानि या फिजूलखर्च से आर्थि​क नुकसान हो सकता है. नौकरी में तरक्की न होने और खराब सेहत आपको परेशान कर सकती है.

वृष: सूर्य ग्रहण का प्रभाव सकारात्मक होगा. वेतन वृद्धि, नई नौकरी, पद में वृद्धि का योग है. सूर्य कृपा से जीवन सुखमय होगा. आ​र्थिक पक्ष मजबूत होगा.

मिथुन: सूर्य ग्रहण से अचानक धन लाभ होगा. कार्यों में सफलता मिलेगी. कोई बड़ा पद प्राप्त हो सकता है. वाद विवाद के फैसे पक्ष में होंगे.



सिंह: सूर्य ग्रहण आपको मानसिक तनाव दे सकता है क्योंकि नौकरी और बिजनेस में मन मुताबिक सफलता नहीं मिल पाएगी. सैलरी न बढ़ने से मन खिन्न होगा.

कन्या: आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है या कोई कीमती वस्तु खोने का डर है. विरोधियों की संख्या बढ़ेगी. गाड़ी सतर्क होकर चलाएं. संयम से काम लेना होगा.

वृश्चिक: धन का गलत तरीके से उपयोग आपको संकट में डाल सकता है. बैंक से लोन लेने की स्थिति पैदा हो सकती है. आपके शत्रु भी हावी हो सकते हैं. दुर्घटना होने की आशंका है. आप यात्रा में सावधान रहें.

धनु: सूर्य की कृपा से भाग्य मजबूत होगा. बिजनेस में मुनाफा और नौकरी में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक पक्ष पहले मजबूत होगा. जीवन सुखमय होगा.

मकर: सूर्य ग्रहण का नकारात्मक असर नौकरी और बिजनेस में देखने को मिल सकता है. नई चुनौतियों का संयम से सामना करें. माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

Share:

Next Post

IMF ने कर्ज देने से किया इनकार, सारी उम्मीदों पर फिरा पानी; अब कहां भीख मांगेगा पाकिस्तान

Fri Feb 10 , 2023
इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान और अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के बीच गुरुवार को बेलआउट पैकेज के लिए वार्ता बिना किसी समझौते के खत्‍म हो गई है। पाकिस्‍तान संगठन के साथ 6.5 अरब डॉलर वाले पैकेज के लिए आईएमएफ के साथ वार्ता कर रहा था और बिना किसी नतीजे के ही यह खत्‍म हो गई। यह पाकिस्‍तान की जनता […]