देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

सदन की कार्यवाही समाप्त होने पर विपक्ष के आरोप पर राजस्व मंत्री ने किया पलटवार

भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र (budget session of the assembly) के बुधवार को समापन पर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोप पर पलटवार करते हुए प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने कहा कि बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण सहित अन्य तमाम मुद्दों पर पर्याप्त चर्चा हो चुकी थी। पक्ष और विपक्ष की आंतरिक सहमति के बाद सदन की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

विधानसभा परिसर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष स्वयं सदन से गायब रहते हैं, ऐसे में विपक्ष का सदन न चलने का आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ स्वयं चाहते थे कि सदन की कार्रवाही जल्द समाप्त हो जाए। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी द्वारा लगाए गए आरोप का जवाब देते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि, सदन नियम कायदों से चलता है। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष का विधायक, उसे सदन के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। विधायक हो या मंत्री उसे सदन की गरिमा का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।



 

अंधकार में दिख रहा कांग्रेस का भविष्य

मीडिया द्वारा अरुण यादव के ट्वीट के बारे में पूछ जाने पर राजपूत ने कहा कि कांग्रेस पर ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं होगा। उसके बारे वह और उनके पार्टी के नेता जानें, पर कांग्रेस में जो चल रहा है उससे कांग्रेस का भविष्य अंधकार में दिख रहा है। पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 2023 का विधानसभा चुनाव हो या 2024 का लोकसभा चुनाव। आने वाले समय में कांग्रेस को गर्त में ही जाना है।

 

Share:

Next Post

होली को बनाएं खुशनुमा और यादगार

Thu Mar 17 , 2022
– योगेश कुमार गोयल रंगों के त्योहार होली पर भला कौन ऐसा होगा, जो आपसी द्वेष भाव भुलाकर रंग-बिरंगे रंगों में सराबोर होना नहीं चाहेगा। लोग एक-दूसरे पर रंग डालकर, गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं लेकिन होली के दिन प्राकृतिक रंगों के बजाय चटकीले रासायनिक रंगों का बढ़ता उपयोग चिंता का सबब […]