विदेश

कनाडा में पाकिस्तानी मूल के व्‍यक्ति पर हमला, दाढ़ी काट हमलावर बोले- अपने देश लौट जाओ

सेस्काटून। कनाडा (Canada) में एक मुस्लिम परिवार को ट्रक से कुचले जाने के कुछ हफ्ते बाद ही फिर ‘हेट क्राइम’ की घटना सामने आई है. इस बार पाकिस्तान मूल के एक शख्स पर दो अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला (knife attack) किया है.
कनाडा के स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना सेस्केचेवान प्रांत (Saskatchewan Province) के सेस्काटून शहर में हुई. जिस शख्स पर हमला हुआ, उसकी पहचान 32 साल के मोहम्मद काशिफ के तौर पर हुई है. मोहम्मद काशिफ ने परंपरागत इस्लामी पोशाक पहनी हुई थी. पाकिस्तानी मूल के काशिफ शुक्रवार शाम को घर लौट रहे थे तब उन पर हमला हुआ.



खबरों के मुताबिक काशिफ ने बताया कि दो अज्ञात हमलावरों ने पीठ के पीछे से आकर हमला किया..उस वक्त हमलावर चिल्ला रहे थे- “तुमने ये ड्रेस क्यों पहन रखी है? तुम अपने देश वापस जाओ. मैं मुस्लिमों से नफरत करता हूं.”
हमलावरों ने काशिफ की दाढ़ी का कुछ हिस्सा भी काट दिया. साथ ही वो कह रहे थे कि तुमने ये दाढ़ी क्यों रखी हुई है? काशिफ की बाजू पर चाकू से वार किए गए जिसकी वजह से 14 टांके लगाने पड़े.
काशिफ का कहना है कि एक तीसरा शख्स भी संभवत: इन दोनों हमलावरों के साथ था और पास ही खड़ी हरे रंग की कार में उनका इंतजार कर रहा था. पुलिस केस दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही है.
सेस्काटून मेयर चार्ली क्लार्क ने एक बयान में कहा है कि मैं इस घटना से आतंकित और दुखी हूं. ऐसे ग्रुप जो व्हाइट सुप्रीमेसी, इस्लामोफोबिया और भेदभाव से जुड़ी किसी भी बात को फैला रहे हैं उनकी सही तरीके से जांच कर उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. हमें नस्लवाद और भेदभाव से जुड़े ऐसे कृत्यों को सख्ती से रोकना चाहिए.
काशिफ 20 साल पहले पाकिस्तान से कनाडा आए थे. काशिफ के मुताबिक वो अपनी पत्नी और तीन बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं जिनकी उम्र 3 से 8 साल के बीच है.
बता दें कि 6 जून 2021 को ओंटेरियो के लंदन शहर में 20 साल के एक शख्स ने पाकिस्तान मूल के ही एक परिवार पर ट्रक चढ़ा दिया था. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और 9 साल के एक लड़के को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. पुलिस ने उस घटना के पीछे नफरती सोच को जिम्मेदार बताया था. साथ ही कहा था कि आरोपी ने नियोजित तरीके से उस घटना को अंजाम दिया था.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी उस घटना को आतंकी कार्रवाई करार देते हुए कहा था कि इस्लामोफोबिया के लिए समाज में कोई जगह नहीं है.

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, कहा-'कोरोना से मौतों पर देना होगा मुआवजा, राशि तय करे केंद्र'

Wed Jun 30 , 2021
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भारत सरकार को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के कारण मरने वालों के परिवारों को अनुग्रह राशि ( Ex-gratia Compensation) का भुगतान करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करे. जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि कोर्ट कोई मुआवजा तय नहीं […]