बड़ी खबर

गोवा में खनन पट्टों की नीलामी शुरू


पणजी । गोवा के मुख्यमंत्री (Goa CM) प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने शनिवार को कहा कि चार लौह अयस्क (Four Iron Ore) खनन पट्टों की नीलामी (Auction of Mining Leases) शुरू हो गई है (Begins) और शेष पट्टों के लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है।


सावंत ने कहा, एसबीआई कैप की मदद से चार पट्टों की नीलामी शुरू कर दी गई है। शेष पट्टों को चरणबद्ध तरीके से अपलोड किया जाएगा। सब कुछ तेजी से किया गया है। मुझे उम्मीद है कि यह तेजी से होगा।

गोवा कैबिनेट ने 21 सितंबर को राज्य में खनन पट्टों की ई-नीलामी के लिए केंद्र के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स सेवा प्रदाता एमएसटीसी लिमिटेड की नियुक्ति को मंजूरी दी थी।
गोवा में कई वर्षों से खनन बंद है और इससे तीन लाख से अधिक आश्रितों की आजीविका प्रभावित हुई है। सावंत ने जुलाई में विधानसभा को पांच महीने के भीतर खनन कार्य फिर से शुरू करने का आश्वासन दिया, बशर्ते नीलामी हो।

Share:

Next Post

इंदौर सामूहिक दुष्कर्म मामला: कांग्रेस विधायक ने कहा- दोषियों को गोली मार देनी चाहिए

Sat Oct 1 , 2022
इंदौर। इंदौर सामूहिक दुष्कर्म मामले (Indore gang rape case) में पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। युवती के पुलिस को दिए बयान ने जनता को आक्रोशित कर दिया है। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने कहा था कि हिंदू युवती (Hindu girl) […]