भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में बी.फार्मा छात्र ने स्वयं को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतारा

  • दोनों हाथों की कलाई में करंट का तार छीलकर बांधा, फिर किया स्विच ऑन

भोपाल। राजधानी के रातीबड़ इलाके में रहने वाले एक बी.फार्मा के छात्र ने स्वयं को मौत के घाट उतारने के लिए दर्दनाक रास्ता चुना। युवक ने पहले अपने दोनों हाथों में करंट की केबल को छीलकर बांध लिया। इसके बाद में करंट का स्विच ऑन कर सुसाइड कर लिया। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस मृतक की कॉल डिटेल निकाले की तैयारी हैं।
एएसआई नंद किशोर दुबे ने बताया कि कु लदीप वर्मा पिता गजराज वर्मा (20) गांव सेमली, तहसील इछावर, जिला सीहोर का रहने वाला था। कु लदीप कृष्णा नगर रातीबड़Þ में शिशुपाल वानखेड़ी के मकान में किराए से रह रहा था। करीब दो महीने पहले ही कु लदीप ने उनका मकान किराए पर लिया था और वीएनएस कॉलेज से कु लदीप बी. फ ार्मा प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। कु लदीप के पिता गजराज वर्मा ने पुलिस को बताया कि वे शुक्रवार सुबह बेटे को कॉल कर रहे थे, लेकिन उसके नंबर पर कॉल नहीं लग रहा था। लगातार उसका नंबर आउट ऑफ कवरेज आ रहा था। दोपहर में पिता ने दौबारा कॉल किया, लेकिन इस बार भी कॉल नहीं लगा। अनहोनी की आशंका होने पर पिता ने मकान मालिक शिशुपाल को कॉल किया। शिशुपाल ज्युडिशियल अकादमी में नौकरी करते हैं। उन्होंने कहा कि अभी वह ड्यूटी पर है। शाम को घर जाकर देखते हैं। वहीं मृतक के पिता बेटे की खबर का इंतजार करते रहे।


मकान मालिक ने देखी लाश
शाम करीब छह बजे शिशुपाल ड्यूटी से घर पहुंचे तो कु लदीप का कमरा अंदर से बंद था। किसी तरह खिड़की खोली गई तो शिशुपाल के होश उड़ गए। कु लदीप फ र्श पर पड़ा था और उसके दोनों हाथ में बिजली का केबल बंधा हुआ था। केबल का एक सिरा बोर्ड में लगा हुआ था और बटन ऑन था। कुलदीप के मुंह से झाग निकल रहा था। उन्होंने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। करीब एक घंटे बाद सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह से कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। जिसके बाद में युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना किया गया।

Share:

Next Post

राजधानी में ज्वैलरी कारोबारी पर तीस लाख की अड़ीबाजी, दो भाईयों पर एफआईआर दर्ज

Sun Aug 28 , 2022
पुलिस ने ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुुरु की भोपाल। ऐयरपोर्ट रोड में स्थित लेकपर्ल कॉलोनी में रहने वाले ज्वैलरी कारोबारी पर उन्हीं के अपार्टमेंट में रहने वाले दो भाईयों ने जालसाजी के आरोप लगाए। यहां तक की जल्द उनके जेल जाने की फर्जी सूचना तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म में प्रचारित […]