मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर ज्‍यादा कमाल नहीं दिखा पाई ”बस्तर: द नक्सल स्टोरी”

मुंबई (Mumbai) ! ”द केरला स्टोरी” (‘The Kerala Story’) के निर्माता और निर्देशक की अगली फिल्म ”बस्तर: द नक्सल स्टोरी” (The Naxal Story) हाल ही में रिलीज हुई है और इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ”द केरला स्टोरी” (‘The Kerala Story’) की तरह इस फिल्म पर भी प्रोपेगेंडा फिल्म होने का आरोप लगा और अलग-अलग तरफ से इसका विरोध होने लगा। यह फिल्म नक्सलवाद की भयानक समस्या पर आधारित है। इस फिल्म के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की ”योद्धा” रिलीज हुई है लेकिन ”बस्तर: द नक्सल स्टोरी” ने अच्छी कमाई की है।



हालांकि, ”बस्तर: द नक्सल स्टोरी” को ज्यादा धूमधाम नहीं मिलने के कारण फिल्म के पहले दिन के आंकड़े चिंताजनक हैं। ”सैक्निल्क” की रिपोर्ट के मुताबिक, ”बस्तर: द नक्सल स्टोरी” ने पहले दिन महज 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। माना जा रहा है वीकेंड पर फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।

फिल्म मुख्य रूप से भारत में नक्सलवाद की समस्या, इस संघर्ष में हमारे जवानों के बलिदान और हमारी न्यायपालिका और राजनीतिक व्यवस्था की विफलता पर टिप्पणी करती है। इसका निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है और इसमें अभिनेत्री अदा शर्मा, इंदिरा तिवारी की अहम भूमिका है। कहा जा रहा है कि कमाई का आंकड़ा कम है, क्योंकि फिल्म को लेकर अभी ज्यादा चर्चा नहीं हुई है। व्यापार विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि ये संख्या धीरे-धीरे बढ़ेगी।

Share:

Next Post

Skin Tips : स्किन की कई समस्‍याएं दूर करेगी काली इलायची, जानें इसके फायदे

Sun Mar 17 , 2024
इंदौर (Indore)। काली इलायची (black cardamom) का इस्‍तेमाल खाने के स्‍वाद को बढ़ा देता है. अगर आप चाय लवर हैं, तो इसकी खुशबू आपका ध्यान ज़रूर खींचती होगी. बड़ी इलायची ना केवल खाने के स्‍वाद को बढ़ाने का काम करता है, इसमें आयुर्वेदिक गुण (Ayurvedic Properties) भी पाए जाते हैं. इसका इस्‍तेमाल आयुर्वेद में कई बीमारियों […]