जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

बेलगाम ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, हालत गंभीर

  • बरेला महगांव में सुबह दर्दनाक हादसा, दोनों पैर हुए क्षतिग्रस्त

जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्रातंर्गत महगांव बाईपास में शनिवार सुबह स्कूटी से अपने घर की ओर जा रहे एक युवक को बेलगाम ट्रक ने टक्कर मारकर उसके दोनों पैरों को बुरी तरह कुचल दिया। राहगीरों ने किसी तरह पुलिस व एम्बूलेंस को सूचना दी, लेकिन काफी देर से पहुंची तब तक घायल बुरी तरह दर्द से कराहता रहा। जिसके बाद उसे गंभीरावस्था में मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जें में लेते हुए प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।


बरेला थाने के एसआई श्री धुर्वे ने बताया कि रघुवीर हिनौतिया निवासी 40 वर्षीय रामजी गौड़ पिता त्रिलोकी गौड़ सुबह करीब 9.30 बजे स्कूटी गाड़ी क्रमांक एमपी 20 एसयू-3835 से बरेला से अपने गांव वापस जा रहा था। जैसे ही वह महगांव बाईपास तिराहे पर पहुंचा, उसी समय तेज रफ्तार आ रहे बेलगाम ट्रक क्रमांक यूपी-95-8786 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। जिसके बाद युवक की स्कूटी ट्रक में फंस गई और ट्रक के चके युवक के पैरों से गुजर गये, जिससे उसके दोनों पैर बुरी तरह कुचल गये। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं अन्य राहगीरों की नजर जब घायल युवक पर पड़ी तो उन्होने मामले की सूचना 100 डायल को दी। जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर घायल को एम्बूलेंस से मेडिकल अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

आधे घंटे तक दर्द से कराहता रहा युवक
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसे के बाद युवक खून से लथपथ हालत में दर्द से कराहता रहा, जिसका सुबह का वक्त व सूनसान क्षेत्र होना था । जब दुसरे वाहन चालकों ने उक्त हादसा देखा तो उन्होने तत्काल ही पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घायल के परिजनों को जानकारी दी। मौके पर परिजन व अन्य लोग पहुंचे और घायल को तत्काल ही उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया।

Share:

Next Post

पैरोल पर गये हत्यारे हो गये फरार

Sat Oct 23 , 2021
मियाद खत्म होने के एक माह बाद भी नहीं लौटे वापस जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय कारागार जबलपुर में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे दो सजायाफ्ता बंदी पैरोल पर गये और फिर लौटकर वापस नहीं आये। 20 सितंबर को उक्त दोनों बंदियों की जेल वापसी की मियाद थी, लेकिन उक्त समयावधि […]