क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

ठगों के लिए चारागाह है बैतूल

बैतूल। आदिवासी बाहुल्य बैतूल (Tribal majority Betul) जिला शातिर लोगों और ठगों के लिए किसी चारागाह (pasture) से कम नहीं है। यहां की भोली-भाली जनता को आसानी से ठगा जा सकता है इसके प्रमाण पूर्व में भी कई मर्तबा मिल चुके हैं। ताजा मामले में एक शातिर ठग ने स्वयं को डॉ. जैन बताकर ज्वेलर्स संचालक को फोन किया और 10 ग्राम का सोने का सिक्का जिला अस्पताल बुलाया। जब कर्मचारी सिक्का लेकर पहुंचा तो रुपए देने के नाम पर शातिर ठग सिक्का लेकर रफू चक्कर हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ज्वेलर्स ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत पुलिस से की है।



कोतवाली पुलिस को नगर के कोठीबाजार स्थित मरोठी ज्वेलर्स के संचालक प्रशांत मरोठी ने की शिकायत में बताया कि गुरुवार 11 बजे उनके मोबाइल पर एक फोन आया और कहा कि मैं डॉ. जैन जिला अस्पताल से बोल रहा हूँ। मुझे 10 ग्राम सोने का सिक्का चाहिए किसी के हाथ भेज दो मैं नगद पैसे दे दूंगा। दुकान संचालक ने एक कर्मचारी को सोने का सिक्का लेकर अस्पताल भेज दिया। ठग ने कर्मचारी से सोने का सिक्का लिया और दो मिनट में पैसे लाकर देता हूं कहकर झांसा देकर निकल गया। ठगी की पूरी घटना जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इतनी आसानी से सिर्फ बैतूल में ही ठगी की जा सकती है कि कोई फोन करें और कर्मचारी के हाथों सोने का सिक्का ठग के हाथों ेमें थमा दिया जाए। इस घटना यह जहां यह प्रतीत होता है कि बैतूल के लिए कितने सीधे है वहीं यह भी साबित होता है कि ठगों के लिए बैतूल किसी चारागाह से कम नहीं है। बहरहाल शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शातिर ठग की तलाश प्रारंभ कर दी है।

Share:

Next Post

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की नातिन की घर में मिली लाश, सुसाइड की आशंका

Fri Jan 28 , 2022
बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा की नातिन, अपने ही घर में लटकी हुई मिली हैं। आशंका जताई जा रही है कि येदियुरप्पा की नातिन सौंदर्या ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सौंदर्या पेशे से एक डॉक्टर थीं। पुलिस के अनुसार, वह माउंट कार्मेल कॉलेज के पास एक अपार्टमेंट में […]