मध्‍यप्रदेश

बैतूलः अतिक्रमण को लेकर आदिवासी संगठन जयस ने मचाया बवाल

– पुलिस पर आदिवासियों ने किया पथराव, प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस, बरसाई लाठियां

बैतूल। आदिवासी संगठन जयस (tribal organization jays) ने अतिक्रमण हटाने (encroachment removal) को लेकर किए गए प्रदर्शन के बाद जमकर बवाल (Huge ruckus after the performance) मचाया। दुकानों में जहां आग लगा दी तो वहीं पुलिस पर पथराव भी किया। बेकाबू हो रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहले आंसू गैस छोड़ी और उसके बाद हल्की लाठी चार्ज कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद भी मौके पर पहुंच गई। यह घटना शनिवार देर शाम जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर भीमपुर ब्लाक मुख्यालय पर घटित हुई।

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वहीं एसडीएम केसी परते ने बताया कि प्रदर्शन कर रही भीड़ द्वारा पुलिस पर पथराव किए जाने से आंसू गैस के गोले छोडऩे के साथ हल्की लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया गया है।

गौरतलब है कि भीमपुर ब्लाक मुख्यालय पर शनिवार को दोपहर बाद से ही अस्पताल की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने जयस के बैनर तले आदिवासियों का जमावड़ा प्रारंभ हो गया था। पहले आमसभा हुई और उसके बाद दुकानों में तोडफ़ोड़ और आगजनी को अंजाम दिया जाने लगा। पुलिस द्वारा उपद्रवी भीड़ को रोकने का प्रयास किया तो बेकाबू भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव करना प्रारंभ कर दिया। पुलिस पर पथराव होने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद मौके पर पहुंची और पुलिस बल के साथ उपद्रव को काबू किया। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Maharashtra में कोरोना के 535 नए मामले, 10 की मौत

Sun Mar 6 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को 535 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (535 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कुल 4038 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 576 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज […]