बड़ी खबर

भोपाल में जनवरी से खुलेंगे CBSE के स्कूल, विभाग ने तय किए यह दिशा-निर्देश

भोपाल । कोरोना के खौफ को देखते हुए 25 मार्च 2020 से देशभर के सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे, जिन्हें अब खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है, लेकिन शुरुआत में सिर्फ बड़े बच्चों की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। ऐसे में भोपाल में सीबीएसई के सभी स्कूल जनवरी से खोलने की योजना बना ली गई है। हालांकि, इसके लिए दिशा-निर्देश भी तय किए गए हैं।

शिक्षा विभाग ने लिया था यह फैसला
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग ने पहले स्कूलों में छात्रों की अनिवार्य उपस्थिति का आदेश दिया था, लेकिन स्कूल संचालकों और अभिभावकों के विरोध को देखते हुए अपना फैसला बदल लिया था। इसके तहत कहा गया था कि बच्चों की स्कूल में उपस्थिति अनिवार्य नहीं है। अभिभावकों की सहमति के बिना विद्यार्थियों को विद्यालय नहीं बुलाया जा सकता। हालांकि, अभिभावक द्वारा दी गई सहमति या असहमति पूरे सत्र के लिए मान्य रहेगी।

कुछ ही स्कूल चला रहे बस
बता दें कि भोपाल में फिलहाल बड़े बच्चों की कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई है। ऐसे में सीबीएसई से संबंधित कई बड़े स्कूलों को जनवरी से खोलने की तैयारी कर ली गई है। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन अभी बच्चों को लाने और ले जाने के लिए योजना बना रहे हैं। दरअसल, फिलहाल इक्का-दुक्का स्कूल ही ऐसे हैं, जो बस सुविधा दे रहे हैं।

नियमित रूप से लगेंगी ये कक्षाएं
सहोदय ग्रुप ऑफ सीबीएसई स्कूल के सचिव डी. अशोक कुमार ने बताया कि जनवरी के पहले हफ्ते से शहर के बाल भवन स्कूल, एलएनसीटी वर्ल्ड वे और कोपल स्कूल खुल जाएंगे। शुरुआत में सिर्फ 10वीं-12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को नियमित रूप से बुलाया जाएगा। दरअसल, यह योजना बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए बनाई गई है। इसके लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों की सहमति भी लगी गई है।

Share:

Next Post

माइग्रेन दर्द क्‍या है? इसके लक्षण व बचाव

Thu Dec 24 , 2020
सर्दी का मौसम हर किसी को रास नहीं आता, इस मौसम में सर्दी से लोगों को कई तरह की परेशानियां बढ़ जाती है। माइग्रेन और साइनस के मरीजों को सर्दी काफी परेशान करती है। सर्द मौसम में बढ़ती सर्दी की वजह से माइग्रेन के मरीजों को तेज सिर दर्द की शिकायत रहती है। ये दर्द […]