बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

अंजान फोन कॉल्स से भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा परेशान, ‘दे रहे जान से मारने की धमकी’

भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद (BJP MP) साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अनजान फोन कॉल्स आने बंद नहीं हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें देशभर के साथ-साथ विदेश से भी फोन कर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. इस सिलसिले में जिला कोर्ट में बयान दर्ज कराने पहुंची साध्वी प्रज्ञा(Sadhvi Pragya) ने कहा कि कांग्रेस ने उनके ऊपर षड़यंत्र कर मालेगांव ब्लास्ट का आरोप लगाया था. लेकिन एक धर्म विशेष (particular religion) ने उन्हें एक तरह से अपना दुश्मन मान लिया है.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि हैदराबाद, तेलंगाना, महाराष्ट्र के अलावा विदेश से भी उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. उनके पास दिन-रात फोन आते हैं, जिसके कारण काम करने में भी परेशानी होती है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वे फोन भी बंद नहीं कर सकतीं. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मुस्लिम वर्ग के लोग उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हैं. गंदी भाषा का उपयोग करते हैं.



पत्र भेजकर भी धमकी देने का आरोप
साध्वी प्रज्ञा ने आरोप लगाया कि उन्हें लगातार टारगेट किया जा रहा है. उनके पास धमकी भरे फोन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पत्र के जरिए विस्फोटक सामग्री भी भेजी गई थी. उन्हें धमकी भरा पत्र भेजकर पीएम मोदी(PM Modi), यूपी सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह के चित्र को क्रॉस कर दिया गया था, उसमें पिस्टल छाप दी गई थी. पत्र में लिखा था कि हम तुम्हें जान से मार देंगे.

22 मार्च को भोपाल में आरोपी की पेशी
बता दें कि सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने फोन पर धमकी देने वाले हैदराबाद में रहने वाले एक युवक के खिलाफ क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपी युवक को हैदराबाद कोर्ट में पेश किया गया था. अब आरोपी को 22 मार्च को भोपाल के जिला कोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया गया है. इसी सिलसिले में प्रज्ञा कोर्ट में बयान दर्ज करवाने पहुंची थीं.

Share:

Next Post

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे को मिली सशर्त अग्रिम जमानत

Wed Mar 16 , 2022
मुंबई । मुंबई (Mumbai) के बहुचर्चित दिशा सालियन बदनामी मामले (Disha Salian defamation case) में बुधवार को डिंडोशी सेशन कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) व उनके बेटे नीतेश राणे (son nitesh rane) को 15-15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर सशर्त अग्रिम जमानत (Bail) दे दी। नीतेश राणे ने कहा […]