इंदौर न्यूज़ (Indore News)

वीआईपी नंबर के लिए 39 नंबरों पर लगी बोली

  • आज देर रात तक चलेगी नीलामी, प्रदेश में कुल 96 नंबरों पर लगी बोली

इंदौर। परिवहन विभाग वीआईपी नंबरों की नीलामी का आज आखिरी दिन है। अब तक इंदौर में 39 नंबरों को लेने के लिए आवेदक बोली लगा चुके हैं। वहीं प्रदेश स्तर पर यह आंकड़ा 96 पर पहुंचा है। नीलामी देर रात तक चलेगी, इस दौरान और भी नंबर नीलाम होने की उम्मीद है।

परिवहन विभाग द्वारा हर माह दो बार वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की जाती है। पहली नीलामी 1 से 7 तारीख के बीच और दूसरी 15 से 21 तारीख के बीच। इस माह की पहली नीलामी का आज आखिरी दिन होने के कारण आवेदकों में उत्साह नजर आ रहा है। अब तक 39 नंबरों के लिए आवेदक बोली लगा चुके हैं। ज्यादातर नंबर कार के हैं। इस बार नीलामी में कोई नई सीरिज न होने के कारण ऊंची बोली जाने की उम्मीद नहीं है, फिर भी नीलामी को लेकर उत्साह बना हुआ है।


नीलाम होने वाले नंबरों में 0044, 5555, 8888 जैसे नंबर शामिल हैं। सभी नंबरों के लिए एक-एक आवेदक ने ही बोली लगाई है। आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया कि देर रात तक चलने वाली बोली में जिस नंबर के लिए एक से ज्यादा आवेदक बोली लगाते हैं उनमें से सर्वाधिक ऊंची बोली लगाने वाले को नंबर मिलेगा। वहीं अन्य ऐसे नंबर जिन पर एक ही आवेदक है, उन्हें न्यूनतम कीमत पर भी नंबर मिल जाएगा। इससे पहले हुई नीलामी में कार की सीरिज का 0001 नंबर 3.11 लाख रुपए में बिका था। यह नंबर इंदौर में 13 लाख तक में नीलाम हो चुका है।

प्रदेश में 4.78 लाख नंबरों को खरीदारों का इंतजार
परिवहन विभाग के मुताबिक इस समय प्रदेश के 51 आरटीओ में कुल 4,78,586 वीआईपी नंबर नीलामी की सूची में उपलब्ध हैं, लेकिन ज्यादातर नंबरों को खरीदने के लिए लंबे समय से कोई आवेदन नहीं आ रहा है। इंदौर में ऐसे नंबरों की संख्या 43948 है। इसे देखते हुए ही परिवहन विभाग ने नई योजना बनाई है, जिसमें कोई नंबर अगर 10 बार नीलामी में शामिल होने के बाद भी नहीं बिकता है तो उसे नीलामी से हटाकर डीलर्स पॉइंट पर च्वॉइस नंबर की सूची में डाल दिया जाएगा, जहां से सिर्फ सात हजार रुपए की कीमत पर कोई भी इन नंबरों को खरीद सकेगा। विभाग जल्द ही इस योजना को प्रदेश में लागू करने जा रहा है।

Share:

Next Post

लक्ष्य में केवल 20 करोड़ बाकी, अभी तक खजाने में आए 520 करोड़

Mon Mar 21 , 2022
रियल इस्टेट के कारोबार ने इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ा रजिस्ट्री हुई 1 लाख 23 हजार इंदौर। पंजीयन कार्यालय के लिए वर्ष 2021 कमाई के मामले में भाग्यशाली रहा, वहीं 2022 में भी खूब रजिस्ट्री हो रही है। 1 जनवरी से लेकर आज तक 34 हजार रजिस्ट्री हुई हैं, जिससे स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क से विभाग […]