मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP कांग्रेस में हो सकते हैं बड़े बदलाव, कमलनाथ ने दिए ये निर्देश

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) की बैठक विधायक (MLA), विधानसभा (Assembly), लोकसभा (Lok Sabha), मेयर के पूर्व प्रत्याशी (former mayor candidate), जिला प्रभारी (district in-charge), सह प्रभारी के अलावा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी शामिल हुए। बैठक में कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि काम करने वाले पदाधिकारियों को तुरंत बदलने की चेतावनी दी। कमलनाथ बोले कि आप से बेहतर तो बाल कांग्रेस काम कर रही है। यहीं नहीं जिला प्रभारियों और अध्यक्षों से कमलनाथ ने कहा कि यदि आपके पास संगठन के लिए समय नहीं है तो अभी बात दो। हम इन पदों पर दूसरे मेहनती लोगों का मौका देंगे। कमलनाथ की फटकार के बाद जीतू पटवारी (jeetu patwari) समेत तीन विधायक बाहर निकल गए।


नगर निगम और पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस का पूरा फोकस 2023 के चुनाव पर है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस में बड़े बदलाव देखने को मिलेगा। अब रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस में परफार्मेंस चेक होगी। 20 से ज्यादा जिलों के अध्यक्षें को बदला जा सकता है। प्रभारियों को काम करने का रोड मैप सौंपा गया है। जिसके अनुसार प्रभारी जिलों में काम करेंगे।

बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि जो लोग संगठन में पद लेकर बैठे हैं और काम करने की इच्छुक नहीं हैं उन्हें हटा दिया जाएगा। जो लोग काम करने के इच्छुक नहीं है उनके लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है। किसी भी कार्यकर्ता या अध्यक्ष के लिए अब ढीला पढ़ने का समय नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के नाम की चर्चा पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश नहीं छोडूंगा। एमपी में ही रहूंगा। उन्होंने एक व्यक्ति एक पद के बयान पर कहा कि कई विधायक ऐसे थे, जिनके पास एक से अधिक पद थे। उन्होंने इस्तीफा दिया है। वहां हम नए जिलाध्यक्ष बनाएंगे। जबलपुर में कांग्रेस विधायक संजय यादव की नाराजगी पर कमलनाथ ने कहा कि परिवार में जब इतने लोग होते हैं तो छोटे मोटे मामले हो जाते हैं। किसी के बीच कोई नाराजगी नहीं है।

Share:

Next Post

आधुनिक युग में पुरुषों के मुकाबले पूरी समानता हासिल नहीं कर पाई महिलाएं, यूपी में 32 फ़ीसदी निरक्षर

Thu Aug 25 , 2022
नई दिल्‍ली। 26 अगस्त को दुनिया भर में महिला समानता दिवस (women’s equality day) मनाया जाएगा। किंतु इस आधुनिक युग (Modern Era) में भी अधिकांश क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले पूरी समानता हासिल नहीं कर पाई हैं। महिलाओं के प्रति समाज में दोयम दर्जे का व्यवहार अब भी कायम है। उनकी भागीदारी का प्रतिशत […]