बड़ी खबर

गाजियाबाद में बड़ा साइबर अटैक, कई कॉलेजों का डेटा हैक, हैकर्स ने मांगी 8 करोड़ की क्रिप्टोक

गाजियाबाद। हैकरों के एक ग्रुप ने कथित तौर पर गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित केएन मोदी फाउंडेशन के कई कॉलेजों का डेटा हैक कर डीलिट कर दिया है. बताया गया है कि हैकर्स ने डाटा रिकवर (data recovery) करने के लिए 10 लाख डॉलर (भारतीय रकम करीब 8 करोड़ रुपए) की क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) की मांग की है. इसकी शिकायत पुलिस से की गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर विभाग ने जांच शुरू कर दी है.



एसपी (ग्रामीण) इराज राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि फाउंडेशन की ओर से संदीप कुमार यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि हैकर्स ने संस्थान के कंप्यूटरों से छात्रों और कर्मचारियों का सारा डेटा चुरा लिया और डिलीट कर दिया है. इसकी एवज में हैकर्स ने 10 लाख डॉलर्स की क्रिप्टोकरेंसी की मांग की है.

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 507 (अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मामले की जांच साइबर टीम कर रही है.

Share:

Next Post

अमेरिका के फाइटर जेट F-35 के इंजन में भी लगे मेड इन चाइना पार्ट्स, कंपनी की बड़ी मुसीबत

Thu Sep 8 , 2022
वाशिंगटन। अमेरिकी वायुसेना (us Air Force) अपने स्टील्थ फाइटर जेट एफ-35 (F-35) से पीछा छुड़ाना चाहती है, क्योंकि इसके इंजन पार्ट में चाइनिज मटेरियल (chinese material) का इस्तेमाल किया गया है। एयरक्राफ्ट मेकर लॉकहीड मार्टिन (aircraft maker lockheed martin) ने इस बात की जानकारी दी। आपको बता दें कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय- पेंटागन ने कंपनी […]