बड़ी खबर

ऑयल इंडिया के कुएं के पास बड़ा धमाका, तीन विदेशी जख्मी


गुवाहाटी। असम के तिनसुकिया जिले के बाघजन में स्थित ऑयल इंडिया के कुएं के पास बड़ा विस्फोट हुआ है। इस दौरान तीन विदेशी विशेषज्ञ भी घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि यहां 9 जून से आग लग गई थी। इसे बुझाने का काम फिलहाल रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।
ऑयल इंडिया लिमिटेड के प्रवक्ता त्रिदीप हजारिका ने बताया कि तिनसुकिया जिले के बाघजन में ऑयल इंडिया के कुएं के पास विस्फोट हुआ। इसमें घायल स्थल पर मौजूद 3 विदेशी विशेषज्ञ घायल हो गए हैं। उन्हें फिलहाल नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना तब हुई जब बागजान के तेल क्षेत्र में लगी आग को बुझाने का काम चल रहा था। विस्फोट होने के बाद फिलहाल ऑपरेशन अभी रुका हुआ है।
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने बीते दिनों कहा था कि असम के बाघजन में गैस के कुएं में लगी आग बुझाने के उसके प्रयास में वहां बाढ़ के पानी का स्तर बढ़ने के बाद काफी बाधा आई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मुख्य कुएं के पास तैयारी का काम पूरी तरह बाधित है। हालांकि उस तक रास्ता बनाने के लिए कुछ काम किया गया। तिनसुकिया जिले के बाघजन में कूप संख्या पांच में बीते नौ जून को आग लग गई थी, जिसमें कंपनी के दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई थी।

 

Share:

Next Post

राम मंदिर निर्माण पर साध्वी उमा भारती ने की मन की बात

Wed Jul 22 , 2020
मौका मिला तो राम जन्म भूमि पूजन के मौके पर अयोध्या जरूर जाऊंगी शरद पवार से की अपील , देश का माहौल खराब ना करें राम जन्मभूमि भाजपा का चुनावी मुद्दा नहीं मोदी के नाम पर बनी दो बार केंद्र में भाजपा की सरकार नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री […]