टेक्‍नोलॉजी

E Scooter सेल में बड़ा उछाल, इस कंपनी ने सभी तोड़े सभी रिकॉर्ड, लगातार हो रही बुकिंग

नई दिल्ली: ईवी की बढ़ती सेल केवल कारों तक ही सीमित नहीं है. अब ई स्कूटर को लेकर भी लोगों का क्रेज बढ़ रहा है और इसकी सेल में भी बड़ी ग्रोथ देखने को मिली है. अक्टूबर की बात की जाए तो 68,234 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री दर्ज की गई है. दूसरे शब्दों में कहें तो अक्टूबर में ई स्कूटर की बिक्री में करीब 29 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई. ई स्कूटर की बिक्री की बात हो तो इसमें ओला इलेक्ट्रिक ने रिकॉर्ड तोड़े हैं और मंथली ग्रोथ के मामले में कंपनी ने 53 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है.

अक्टूबर के दौरान ही ओला ने अपना नया स्कूटर एस 1 एयर लॉन्च किया और इसी के साथ बिक्री के मामले में भी कंपनी ने सबसे ज्यादा ई स्कूटर बेचने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. ओला ने 53 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ ही 15095 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं दूसरे नंबर पर 38 प्रतिशत की ग्रोथे के साथ ओकिनावा रही. ओकिनावा ने 11754 यूनिट्स की सेल दर्ज की. वही तीसरे पायदान पर एम्पीयर रही और कंपनी ने 8812 यूनिट्स की सेल के साथ 36 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की. वहीं टीवीएस मोटर्स को 31 प्रतिशत और बजाज ऑटो को 24 प्रतिशत की बढ़त मिली. वहीं एथर एनर्जी को 11 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.


सितंबर में भी ओला थी आगे
इससे पहले सितंबर की बात की जाए तो ओला ने रिकॉर्ड बिक्री की थी. सितंबर के दौरान ओला ने फेस्टिवल ऑफर के तहत 10 हजार रुपये का डिस्काउंट भी दिया था. इस बात का कंपनी को बड़ा फायदा मिला था और लोगों ने रिकॉर्ड बुकिंग की थी. अब ओला जल्द ही अपनी ई कार लॉन्च करने की तैयारी में है. साथ ही बैटरी के मार्केट में भी ओला अपनी पहचान बनाने की कोशिश में जुटा है और जल्द ही अपना बैटरी का नया ब्रांड भी लॉन्च कर सकता है.

ओला ई स्कूटर के फीचर्स
ओला एस 1 की बात की जाए तो इसकी मोटर 8.5 किलोवॉट की पावर जनरेट करती है. इसमें 1.9 किलोवॉट की बैटरी दी जाती है. ये 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार केवल 3 सैकेंड में पकड़ लेता है. वहीं इसकी टॉप स्‍पीड कंपनी 115 किमी. प्रति घंटे की क्लेम करती है. ये सिंगल चार्ज में 150 किमी. तक की रेंज देता है. इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स आते हैं. जिसमें नार्मल, स्पोर्ट और हाइपर मोड शामिल है.

Share:

Next Post

दूसरी बार 1.5 लाख करोड़ के पार पहुंची GST वसूली, अक्टूबर में बना रिकॉर्ड

Tue Nov 1 , 2022
नई दिल्‍ली: बढ़ते खर्च और राजकोषीय घाटे से जूझ रही सरकार के लिए अच्‍छी खबर है. अक्‍तूबर में दूसरी बार जीएसटी वसूली रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा हुई है. वित्‍त मंत्रालय ने मंगलवार को आंकड़े जारी कर बताया कि अक्‍तूबर दूसरा ऐसा महीना रहा जब जीएसटी वसूली सबसे ज्‍यादा हुई है. इसकी बड़ी […]