देश

Bihar: पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा व्यक्ति, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख उड़ गए होश

मुजफ्फरपुर। बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur district) में चिकित्सकों के एक दल ने ऑपरेशन के दौरान 55 साल के एक व्यक्ति के पेट से कांच का गिलास (glass from person’s stomach) निकाला है। अस्पताल प्रबंधन ने यह जानकारी दी। तीव्र कब्ज और पेट दर्द से पीड़ित व्यक्ति रविवार को शहर के माड़ीपुर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचा था, यहां डॉक्टरों की एक टीम ने ऑपरेशन किया और पेट से कांच का गिलास निकाला।


वैशाली जिले के महुआ क्षेत्र निवासी मरीज के ऑपरेशन के लिए चिकित्सकों की टीम का नेतृत्व करने वाले डॉ. महमुदुल हसन ने बताया कि उक्त मरीज के अल्ट्रासाउंड और एक्सरे रिपोर्ट से पता चला था कि उसकी आंतों में कुछ गंभीर गड़बड़ी है। मीडिया के साथ ऑपरेशन और उससे पहले लिए गए एक्सरे का एक वीडियो फुटेज साझा करते हुए हसन ने कहा, ‘कांच का गिलास उक्त मरीज के शरीर के भीतर कैसे पहुंचा, यह अभी तक एक रहस्य बना हुआ है।’

उन्होंने कहा, ‘जब हमने पूछा तो मरीज ने कहा कि उसने चाय पीते समय गिलास निगल लिया है। हालांकि, यह कोई ठोस व्याख्या नहीं है। इंसान की भोजन नली ऐसी किसी वस्तु के प्रवेश करने के लिए बहुत संकरी है।’

हसन के मुताबिक, शुरू में एक एंडोस्कोपिक प्रक्रिया के जरिये कांच के गिलास को मलाशय से बाहर निकालने का प्रयास किया गया था, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली, लिहाजा हमें ऑपरेशन करना पड़ा और मरीज की आंत की दीवार चीरकर गिलास निकालना पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘उक्त मरीज की हालत अब स्थिर है। ठीक होने में समय लगने की संभावना है, क्योंकि सर्जरी के बाद मलाशय को ठीक कर दिया गया है और एक फिस्टुलर ओपनिंग बनाई गई है, जिसके माध्यम से वह मलत्याग कर सकता है।’ हसन के अनुसार, कुछ महीनों में मरीज के पेट के ठीक होने की उम्मीद है, जिसके बाद हम फिस्टुला को बंद कर देंगे और उसकी आंतें सामान्य रूप से काम करने लगेंगी। हालांकि, ऑपरेशन के बाद मरीज को होश आ गया था, लेकिन न तो वह और न ही उसके परिवार के सदस्य मीडिया से बात करने को तैयार थे।

Share:

Next Post

झाड़े स्‍वर्णकार समाज के अध्‍यक्ष बने चेतन गोले, बोले- समाजसेवा में समर्पित होकर दूसरों के लिए प्रेरणा बने स्‍वर्णकार समाज

Mon Feb 21 , 2022
भोपाल। झाड़े स्वर्णकार समाज (Jhade Swarnakar Samaj) द्वारा रविवार को चिनार पार्क में संत नरहरि महाराज की पुण्‍यतिथि(Sant Narhari Maharaj’s death anniversary) मनायी गयी। इस मौके पर बड़ी संख्‍या में समाज के लोग शामिल हुए। इसके अलावा एक आम सभा आयोजित कर समाज की नई कार्यकारिणी का गठन (constitution of new executive) किया गया। सर्वसम्मिति‍ […]