इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कांग्रेस छोडऩे वालों को माफिया बताने पर भाजपा ने घेरा पटवारी को

पटवारी से पूछा- अगर ये माफिया थे तो कांग्रेस ने इन्हें बड़े-बड़े पद क्यों दिए

इंदौर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (State President of Congress Jitu Patwari) द्वारा कांग्रेस छोडऩे वाले नेताओं को माफिया बताने वाले बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा का कहना है कि मोदीजी से प्रभावित होकर कांग्रेसी भाजपा में आ रहे हैं तो वे माफिया नजर आ रहे हैं। अगर वे वास्तविकता में माफिया थे तो कांग्रेस ने उन्हें इतने बड़े-बड़े पदों पर क्यों बिठाया?


भाजपा ने तो पटवारी पर ही कांग्रेसजनों की पसंद के आधार पर नहीं, बल्कि ऊपर वाली सेटिंग और डील के आधार पर पर्ची वाला अध्यक्ष बताया है। भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा (Narendra Saluja) ने पटवारी पर हमला बोलते हुए कहा कि पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद हजारों लोग कांग्रेस छोड़ चुके हैं जो अब तक का एक बड़ा रिकार्ड है। पटवारी कह रहे हैं कि कांग्रेस छोडऩे वाले माफिया हैं। सलूजा ने पूछा कि छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके जिनकी गरीबी के किससे पूरे देश ने देख रखे हैं, वे कौन से माफिया है। छिंदवाड़ा के ही आदिवासी विधायक कमलेश शाह कौन से माफिया हैं? दीपक सक्सेना और सुरेश पचौरी जैसे नेताओं ने भी कौनसे माफिया के रूप में काम किया। जबलपुर के महापौर जिन्हें जनता ने चुना है , वो कौन से माफिया है? इसी को लेकर उन्होंने लगातार सवाल किए। वहीं अंतरसिंह दरबार, गजेन्द्रसिंह राजूखेड़ी, पंकज संघवी, संजय शुक्ला और विशाल पटेल जैसे नेताओं को लेकर भी पटवारी से पूछा गया कि जब ये आपकी पार्टी में थे तब माफिया नहीं थे? और थे तो आपकी पार्टी ने इन्हें इतने बड़े-बड़े पदों पर क्यों बिठाया, इन्हें चुनाव लड़वाकर जीताया। इस मामले में उन्होंने पटवारी से जवाब मांगा है। वैसे जैसे-जैसे प्रदेश में चुनाव की गतिविधि बढ़ रही है इस प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप दोनों ही पार्टियों की ओर से लगाए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

आज अमावस्या, कल से चैत्र नवरात्र

Mon Apr 8 , 2024
– आज सूर्य ग्रहण भी पर भारत में नहीं दिखेगा – नर्मदा – शिप्रा में स्नान के लिए रवाना हुए श्रद्धालु – कल घट स्थापना के साथ मां की आराधना इंदौर। आज सोमवती अमावस्या के साथ साल का पहला सूर्य ग्रहण भी है, लेकिन यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आने से इसकी मान्यता नहीं […]