बड़ी खबर

अपने अहंकार को बढ़ाने और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं भाजपा के नेता – प्रियंका गांधी


दौसा । कांग्रेस महासचिव (Congress Generai Secretary) प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा, भाजपा के नेता (BJP Leaders) अपने अहंकार को बढ़ाने (To Boost Their Ego) और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए (For Their Industrialist Friends) काम कर रहे हैं (Are Working) । 20,000 करोड़ का नया संसद भवन बनाना, 27,000 करोड़ का कॉन्फ्रेंस हॉल बनाना, अपने लिए 16,000 करोड़ का हवाई जहाज खरीदना, इसी बात को दर्शाता है । प्रियंका ने कहा कि “जो नेता सचमुच जनता का भला चाहते हैं वो सिर्फ अपने मानसम्मान और घमंड को नहीं देखते… ।


यहां ईआरसीपी को लेकर पीसीसी की जनसभा में प्रियंका ने कहा कि आप सोचिए देश के प्रधानमंत्री 8,000 करोड़ के विमान खरीद रहे हैं। वही प्रधानमंत्री कहते हैं कि किसानों का कर्ज़ माफ करने के लिए पैसे नहीं है… वही कहते हैं कि ओपीएस और पेंशन के पैसे नहीं है।”

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि देवनारायण मंदिर में लिफाफा डालने के बाद 6 माह के बाद उसमें ₹20 निकले। देश में दो तरह की राजनीति चल रही है, जिसमें से आपको कौन सी चुननी है, यह आप ही को तय करना होगा। आज आरक्षण भी जहां नहीं मिल पा रहा है। देश में महंगाई बढ़ रही है, धर्म व जाति की बात करेंगे। यह लोग दो तरह की राजनीतिक कर रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नकारात्मक बातें करते हैं। सेना की अग्निवीर योजना चलाकर उन्होंने युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया। जिससे युवाओं का इस योजना से मोह भंग हो गया है, वहीं जनसभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, हम प्रधानमंत्री से देश में सामाजिक सुरक्षा का अधिकार लागू करने की मांग करते हैं। सभी परिवारों का भरण पोषण करने के लिए सरकार की जरूरत है… आप विश्वगुरु बनने की बात करते हैं, यह केवल नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करके ही संभव है।

Share:

Next Post

MP में कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद बगावत तेज, PCC के सामने नाराज कार्यकर्ताओं ने फूंका दिग्विजय सिंह का पुतला

Fri Oct 20 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के लिए कांग्रेस के 229 उम्मीदवारों का ऐलान (229 candidates announced) हो चुका है। अभी पहली सूची के उम्मीदवारों का विरोध पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि अब दूसरी सूची आने पर बगावत के सुर और तेज हो गए हैं। नाराज कार्यकर्ताओं […]