भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

घर-घर जाकर भाजपाई ढूंढेंगे स्वस्थ बालक-बालिका

  • कुपोषण दूर करने 8 जनवरी से अभियान चलाने के निर्देश

भोपाल। कुपोषण मिटाने और सुपोषित बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए 8 जनवरी से एक स्पर्धा रखी जा रही है, जिसे स्वस्थ बालक-स्वस्थ बालिका स्पर्धा नाम दिया गया है। इसके तहत भाजपाई घर-घर जाकर इन बच्चों को ढूंढेेंगे। सुपोषित बच्चों और उनके परिवार का सम्मान करेंगे तथा कुपोषण के दायरे में आने वाले बच्चों के लिए पोषण आहार की व्यवस्था की जाएगी। स्पर्धा को लेकर भाजपा के जिले और नगर की बैठक भी हो चुकी है, जिसमें वरिष्ठ नेताओं को जवाबदारी दी गई है। यह अभियान 8 से 14 जनवरी तक चलाया जाना है।


बूथ स्तर पर एक तरह से स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की सोच देश की आने वाली पीढ़ी को मानसिक और शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाना है। इसी को लेकर घर-घर जाकर बच्चों में देखा जाएगा कि वे कहीं कुपोषण का शिकार तो नहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्र में इसे जनआंदोलन बनाने के लिए बूथ केंद्रों पर संपर्क करने की योजना बनाई गई है। 6 साल तक के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों पर लाकर उनके स्वास्थ्य संबंधी मापदंडों की जानकारी एकत्रित की जाएगी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के बूथों पर भी पदाधिकारियों को काम बांटे गए हैं।

Share:

Next Post

मप्र पीएमटी 2010 कांड: परीक्षार्थी, सोल्वर और दलाल को पांच-पांच साल की सजा

Sat Jan 1 , 2022
सजा सुनाने के साथ कोर्ट ने आरोपितों पर 4100-4100 रुपए का जुर्माना भी लगाया भोपाल। विशेष सत्र न्यायालय ने शुक्रवार को प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) 2010 में फर्जीवाड़ा करने वाले छह आरोपितों को पांच-पांच साल की सजा सुनाई है और सभी आरोपितों को सजा काटने के लिए जेल भेज दिया। कोर्ट ने आरोपितों पर 4100-4100 […]